EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

iPhone 17: Apple इवेंट इनवाइट में छिपे दो सीक्रेट फीचर्स, क्या मिलेगा नया?


Apple ने iPhone 17 सीरीज की लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी है। ये इवेंट 9 सितंबर 2025 को होगा। कंपनी ने ‘Awe Dropping’ नाम से इनवाइट भेजा है। लेकिन खास बात यह है कि इस इनवाइट में iPhone 17 Pro के दो बड़े फीचर्स छिपे हुए हैं, जिनकी चर्चा लंबे समय से हो रही थी। इवेंट लोगो से अंदाजा लगाया जा रहा है कि नया iPhone 17 Pro नए कलर ऑप्शन और वापर चैम्बर कूलिंग सिस्टम के साथ आ सकता है।

iPhone 17 Pro: 2 बड़े अपग्रेड का हिंट

पिछले कुछ महीनों से iPhone 17 Pro के कलर वेरिएंट की लीक तस्वीरें सामने आती रही हैं। अब इवेंट के लोगो में ऑरेंज और डार्क ब्लू शेड्स दिख रहे हैं। माना जा रहा है कि iPhone 17 Pro पांच कलर ऑप्शन में मिलेगा Black, White, Gray, Dark Blue और Orange।

—विज्ञापन—

ये भी पढ़ें- iPhone 17: सामने आई लॉन्चिंग की फाइनल डेट, कंपनी CEO ने बताया कब होगा इवेंट

दूसरा बड़ा फीचर होगा वापर चैम्बर कूलिंग सिस्टम, जो फोन को ज्यादा गर्म होने से बचाएगा। लोगो को देखकर एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह एक तरह से थर्मल हीट मैप जैसा दिख रहा है, जो इस फीचर का संकेत देता है। हालांकि, 9 सितंबर को असली राज सामने आएगा।

—विज्ञापन—

iPhone 17 Pro: क्या हो सकता है नया

  • iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max का साइज पहले जैसा ही होगा, लेकिन डिजाइन में हल्का बदलाव देखने को मिलेगा।
  • दोनों मॉडल में नया A19 Pro चिप होगा, जो ज्यादा पावरफुल और एफिशिएंट होगा।
  • कैमरे में बड़ा अपग्रेड मिलेगा। इसमें नया 48MP टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है, जो 5x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट करेगा। वहीं, Pro Max वर्जन में 8x टेलीफोटो जूम मिलने की उम्मीद है।
  • इसके अलावा नया 24MP सेल्फी कैमरा भी दिया जा सकता है।

हालांकि ये सभी फीचर्स अभी सिर्फ लीक और कयासों पर आधारित हैं। असली जानकारी के लिए Apple के लॉन्च इवेंट का इंतजार करना होगा।

ये भी पढ़ें- जल्द लॉन्च हो रही iPhone 17 सीरीज के ये हैं एक्सपेक्टेड कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन