Viral Video : कुछ लड़कों को ऊंट को परेशान करना महंगा पड़ गया. एक वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि लड़के खाना खा रहे ऊंट के पास जाकर उसे छेड़ते हैं. इसके बाद गुस्साए ऊंट ने पलटकर एक लड़के पर हमला किया, जिससे सभी लड़के डरकर भागने लगे. देखें वीडियो आप भी.