US Tariffs : व्हाइट हाउस के सलाहकार पीटर नवारो ने यूक्रेन जंग को “मोदी का युद्ध” करार दिया. उनका दावा है कि भारत द्वारा सस्ते रूसी तेल की खरीद ने मॉस्को की आक्रामकता को बढ़ावा दिया है और अमेरिकी टैक्सपेयर पर इसका प्रभाव पड़ रहा है. उन्होंने साथ में यह भी कहा कि अगर भारत रूसी तेल खरीदना बंद कर दे, तो उसे अमेरिकी शुल्क (टैरिफ) में 25% की छूट राष्ट्रपति ट्रंप दे सकते हैं. ब्लूमबर्ग टीवी के “बैलेंस ऑफ पावर” कार्यक्रम में एक इंटरव्यू के दौरान नवारो ने यह बात कहीं. व्हाइट हाउस के सलाहकार ने भारत से जुड़े प्रभाव पर बात करते हुए कहा कि शांति का रास्ता “कहीं न कहीं नई दिल्ली से होकर गुजरता है.”
नवारो की टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय सामान पर 50% शुल्क बुधवार से लागू हो गया. यह कदम भारत द्वारा पश्चिमी देशों के दबाव के बावजूद रूसी कच्चे तेल की लगातार खरीद के लिए उसे दंडित करने के उद्देश्य से उठाया गया है.
भारत को 25% शुल्क राहत मिल सकती है: नवारो
इंटरव्यू के दौरान जब पूछा गया कि क्या अमेरिका की भारत से बातचीत चल रही है और क्या शुल्क (टैरिफ) में किसी तरह की कटौती की संभावना है? तो व्हाइट हाउस के सलाहकार पीटर नवारो ने जवाब दिया,”यह बहुत आसान है. भारत तुरंत ही 25% की छूट पा सकता है, अगर वह रूसी तेल खरीदना बंद कर दे और युद्ध मशीन को बढ़ावा देना बंद करे.” उन्होंने यह भी कहा,”मैं हैरान हूं, क्योंकि मोदी एक महान नेता हैं. भारत एक परिपक्व लोकतंत्र है, जिसे परिपक्व लोग चला रहे हैं.”
यह भी पढ़ें : ‘इतना टैरिफ लगाऊंगा कि सिर चकरा जाएगा’,… तिलमिलाए ट्रंप ने किसे दी चेतावनी, जानें पूरा मामला
मॉस्को के युद्ध प्रयासों को आर्थिक मदद दे रहा है भारत : नवारो
नवारो ने शुल्क (टैरिफ) को लेकर भारत के रुख पर अपनी नाराजगी जताई. उन्होंने कहा, “भारतीय इस मामले में बहुत अहंकारी हैं. यह परेशान करने वाली बात है.” नवारो ने भारत पर आरोप लगाया कि वह मॉस्को के युद्ध प्रयासों को आर्थिक मदद दे रहा है. भारत सस्ते दाम पर रूसी तेल खरीदकर उसकी मदद कर रहा है. रूस उस पैसे का उपयोग अपनी युद्ध मशीन को चलाने और अधिक यूक्रेनी लोगों को मारने के लिए करता है.