EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

ट्रैविस हेड और मिचेल मार्श की लंबी छलांग, शुभमन गिल टॉप पर कायम


ICC ODI Rankings: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में भले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन उनके बल्लेबाजों का बल्ला जमकर बोला. मैकाय में खेले गए सीरीज के आखिरी वनडे में कंगारू टीम ने 431 रन 2 विकेट के नुकसान पर बनाए थे और इसी के दम पर खिलाड़ियों को आईसीसी वनडे रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ. ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श और कैमरन ग्रीन जैसे बल्लेबाजों ने शतक जड़ते हुए रैंकिंग में अपनी पोजिशन मजबूत कर ली.

हेड, मार्श और ग्रीन की धमाकेदार छलांग

मैकाय वनडे में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने बल्ले से धूम मचा दी.

  • ट्रैविस हेड ने 142 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और रैंकिंग में एक स्थान ऊपर चढ़कर 11वें नंबर पर पहुंच गए.
  • मिचेल मार्श ने 100 रन बनाए और चार पायदान की छलांग लगाकर 44वें स्थान पर पहुंच गए.
  • कैमरन ग्रीन ने नाबाद 118 रन ठोककर सबसे ज्यादा फायदा उठाया. वह 40 स्थान ऊपर उठकर सीधे 78वें पायदान पर आ गए.

इसके अलावा, जोश इंगलिस ने भी रैंकिंग में 23 स्थान की छलांग लगाई. उन्होंने सीरीज के दूसरे मैच में 87 रनों की शानदार पारी खेली थी, जिसके दम पर वह अब 64वें स्थान पर पहुंच गए हैं. यह साबित करता है कि भले ही टीम को सीरीज गंवानी पड़ी हो, लेकिन व्यक्तिगत स्तर पर खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया.

भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा कायम

आईसीसी की ताजा रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाज टॉप पर बने हुए हैं. शुभमन गिल 784 रेटिंग अंकों के साथ पहले स्थान पर काबिज हैं. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा 756 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम 739 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद हैं.

इससे साफ है कि भले ही ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी रैंकिंग में सुधार किया हो, लेकिन वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग के शीर्ष पर अभी भी भारतीय और पाकिस्तानी खिलाड़ियों का दबदबा बरकरार है. खासकर शुभमन गिल का लगातार फॉर्म में बने रहना और रोहित शर्मा का अनुभव भारत के लिए वर्ल्ड कप से पहले सकारात्मक संकेत है.

ये भी पढ़ें-

CSK से लेकर DC तक, आईपीएल फ्रेंचाइजी ने अश्विन के संन्यास पर लुटाया प्यार

RCB के साथ निभा सकत हूं नई भूमिका, IPL को लेकर एबी डिविलियर्स ने दिया बड़ा बयान

पूर्व खिलाड़ी ने विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास पर उठाए सवाल, बताई बड़ी बजह