EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

गेंदबाजी रैंकिंग में बड़ा उलटफेर, महाराज और तीक्षणा संयुक्त रूप से टॉप पर


ICC ODI Rankings: आईसीसी ने ताजा वनडे गेंदबाजी रैंकिंग जारी कर दी है और इसमें बड़ा बदलाव देखने को मिला है. इस बार गेंदबाजी रैंकिंग में संयुक्त रूप से नंबर 1 की पोजिशन पर दो खिलाड़ी हैं. साउथ अफ्रीका के केशव महाराज और श्रीलंका के महेश तीक्षणा ने पहले पायदान पर कब्जा जमाया हुआ है.

तीक्षणा और महाराज संयुक्त नंबर-1

श्रीलंका के स्पिनर महेश तीक्षणा और साउथ अफ्रीका के लेफ्ट-आर्म स्पिनर केशव महाराज अब संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं. दोनों के पास 671 रेटिंग अंक हैं. खास बात यह है कि तीक्षणा ने इस दौरान कोई मैच नहीं खेला, जबकि महाराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी मुकाबले में 1/57 के आंकड़े दर्ज किए. उनकी रेटिंग कुछ कम हुई, लेकिन वह फिर भी टॉप पोजिशन पर बने रहे. यह अपडेट इस बात का संकेत है कि निरंतर प्रदर्शन बनाए रखना हर गेंदबाज के लिए कितना अहम है.

एनगिडी की रैंकिंग में सुधार

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी इस बार की रैंकिंग में सबसे बड़ी छलांग लगाने वाले खिलाड़ी साबित हुए. एनगिडी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों में कुल सात विकेट झटके और गेंदबाजी में अपनी लय से सबको प्रभावित किया. इसी दम पर उन्होंने रैंकिंग में छह स्थान की बड़ी छलांग लगाई और अब वह 28वें पायदान पर पहुंच गए हैं. एनगिडी का यह प्रदर्शन साउथ अफ्रीकी टीम के लिए भविष्य में और भी अहम साबित हो सकता है.

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की रैंकिंग में सुधार

भले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज अपने नाम नहीं कर सकी, लेकिन उसके गेंदबाजों ने व्यक्तिगत स्तर पर शानदार प्रदर्शन किया. सीन एबॉट ने रैंकिंग में नौ स्थान की छलांग लगाकर 48वां स्थान हासिल किया. वहीं, नाथन एलिस ने जबरदस्त उछाल दिखाते हुए 21 पायदान की बढ़त हासिल की और अब वह 65वें स्थान पर पहुंच गए हैं. इन दोनों गेंदबाजों के प्रदर्शन ने चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा और टीम मैनेजमेंट को आने वाले टूर्नामेंट्स के लिए नए विकल्प प्रदान किए.

ये भी पढ़ें-

ICC ODI Rankings: ट्रैविस हेड और मिचेल मार्श की लंबी छलांग, शुभमन गिल टॉप पर कायम

CSK से लेकर DC तक, आईपीएल फ्रेंचाइजी ने अश्विन के संन्यास पर लुटाया प्यार

RCB के साथ निभा सकत हूं नई भूमिका, IPL को लेकर एबी डिविलियर्स ने दिया बड़ा बयान