EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बॉक्सर कंगारू! पंच बैग पर मारा ऐसा किक, इंटरनेट पर मच गई धूम


Viral Video: सोशल मीडिया में जानवरों के वीडियो हमेशा ही सनसनी फैलाते हैं. कभी कोई प्यारा पल, तो कभी अनोखी हरकत. जानवरों के वीडियो वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. वायरल वीडियो में एक कंगारू पंच बैक में किक प्रैक्टिस करता नजर आ रहा है. यह दृश्य इतना मजेदार और दिलचस्प है कि इसे देखते ही लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं. कंगारू की शक्तिशाली किक और बॉक्सिंग स्टाइल ने लोगों का न सिर्फ मनोरंजन किया, बल्कि यह भी साबित किया कि कंगारू के किक में कितनी ताकत होती है. वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है. कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया है. लोगों ने वीडियो को काफी पसंद किया है.  

पंच बैग पर किक मारता नजर आया कंगारू

वीडियो की शुरुआत में दिख रहा है कि एक शेड के नीचे पंच बैग टंगा हुआ है. उसके पकड़े एक कंगारू खड़ा है. अचानक से कंगारू ने हवा में उछाल भरी और एक जोरदार किक पंच पैग में मार दी. कंगारू के दोनों पैरों की मार से बैग हवा में आगे पीछे होने लगा. वीडियो देखकर लग रहा है कि कंगारू किसी प्रोफेशनल किक बॉक्सर की प्रैक्टिस कर रहा हो. कंगारू अपने मजबूत पैरों के विख्यात है. उसके किक में गजब का जोर होता है. आमतौर पर कंगारूओं की आपसी लड़ाई या क्यूट हरकतों वाले वीडियो काफी वायरल होते हैं. लेकिन, यह प्रैक्टिस वाला क्लिप कुछ अलग है. यह यूजर्स को भी काफी पसंद आ रहा है.

वायरल हो रहा है वीडियो

सोशल मीडिया पर वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो को अब तक 2.80 लाख लोगों ने देख लिया है. करीब 6 हजार लोगों ने इसे लाइक किया है. वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इसपर कई लोगों ने कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा ‘यह कंगारू अपनी किक स्किल को मजबूत कर रहा है.’  एक और यूजर ने लिखा ‘वो अपनी पूंछ पर खड़े होकर दोनों पैरों से किक चला रहा है.’हालांकि वीडियो को देखकर कुछ यूजर्स ने इसे फेक करार दिया है. हालांकि हम इसकी सत्यता का दावा नहीं करते, ऐसे वीडियो एआई जेनरेटेड भी हो सकते हैं. लेकिन इस वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया. आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में ऐसे क्लिप तनाव कम करते हैं.