EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

मुर्गियों ने किया हमला तो दुम दबाकर भागी बिल्ली, वीडियो देख आ जाएगी हंसी


Viral Video: दो मुर्गियों ने न सिर्फ बिल्ली से अपनी जान की रक्षा की बल्कि उसे भागने पर भी विवश कर दिया. अब इंटरनेट पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो की शुरुआत में दिख रहा है कि एक बिल्ली झपट कर एक मुर्गी को दबोच लेती है. इससे पहले कि वो उसका काम तमाम कर पाती उसकी सहेली मुर्गी ने बिल्ली पर हमला बोल दिया. बिल्ली ने थोड़ी देर मुर्गी को निशाना बनाने की कोशिश की लेकिन दोनों मुर्गियों की कुशल नीति ने उसे चित्त कर दिया. आखिरकार बिल्ली को वहां से दुम दबाकर भाग खड़ी हुई. यह दृश्य इतना मजेदार और अनोखा है कि इसे देखने वाले लोग अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे हैं. वहीं लोग मुर्गियों के साहस और एकता की तारीफ भी कर रहे हैं. वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है.इसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया है. लोगों ने वीडियो को काफी पसंद किया है.

मुर्गियों ने दिखाया साहस और एकता

वीडियो की शुरुआत में एक कच्ची सड़क का सीन दिख रहा है. जहां एक काले रंग की बिल्ली झपट कर एक मुर्गी को दबोच लेती है. बिल्ली उस असहाय बिल्ली को मार पाती उससे पहले उसके बगल में खड़ी एक और मुर्गी ने बिल्ली पर अपने चोंच से हमला कर दिया. दोनों मुर्गियों ने एक के बाद एक कर बिल्ली पर हमला जारी रखा. इसके बाद बिल्ली अपना शिकार बदलती है और दूसरी बिल्ली को दबोच लेती है. इसपर पहली वाली मुर्गी ने बिल्ली पर हमला बोल दिया. अपने पंख फड़फड़ाते हुए और चोंच से वार करते हुए मुर्गियों ने बिल्ली को चारों खाने चित्त कर दिया. बेचारी बिल्ली, जो शिकारी बनने की सोच रही थी, हड़बड़ा गई और दुम दबाकर तेजी से भाग निकली. मुर्गियों के साहस और एकता को देखकर कई यूजर्स तारीफ करते नहीं थक रहे.

वीडियो का लिंक

वायरल हो रहा वीडियो

मुर्गियों को कमजोर और डरपोक माना जाता है, लेकिन इस वीडियो ने पूरी सोच बदल दी है. दोनों बिल्लियों ने मिलकर बिल्ली की खाट खड़ी कर दी. दोनों का साहस देखने लायक है. जानकारों की राय है कि खुद पर या अपने समूह पर या फिर अपने बच्चों पर हमला होता देख मुर्गियां आक्रामक हो जाती हैं. इस बिल्ली ने जब शिकार के इरादे से मुर्गियों पर हमला बोला तो दोनों ने एक होकर बड़ी आसानी से उसे खदेड़ दिया. वीडियो में बिल्ली की दौड़ती हुई तस्वीर और मुर्गियों का विजयी अंदाज देख यूजर्स काफी खुश हैं. वीडियो के कैप्शन पर लिखा है मुर्गियों की एकजुटता.

लोगों ने किया कमेंट

वीडियो को देखकर कई लोगों ने कमेंट किया है. कुछ यूजर्स ने बिल्ली को टारगेट करते हुए लिखा ‘आज चिकन डिनर नहीं होगा किटी.’ एक यूजर ने लिखा ‘साहसी मुर्गियां.’ वहीं एक और यूजर ने लिखा ‘वहां मुर्गा नहीं था नहीं तो वो बिल्ली को और कड़ा मुकाबला देता.’एक और यूजर ने लिखा ‘मेरा अनुमान है कि एक मुर्गी एक डरपोक बिल्ली से अधिक बहादुर है.’ वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कई लोगों ने हंसी वाला इमोजी शेयर किया है. तनाव भरी जिंदगी में हंसाने वाला वीडियो टेंशन से एक अच्छा ब्रेक है.

Also Read: Viral Video: ये सांप नहीं छछूंदरों की टोली है, वीडियो देखकर चौंक जाएंगे आप