EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

सिर्फ 1 रुपए में कराएं फसल बीमा, 31 अगस्त है लास्ट डेट, किसानों के लिए वरदान है बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना


Birsa Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana: साहिबगंज, इमरान-झारखंड के साहिबगंज जिले में फसल बीमा योजना (बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना) को लेकर किसानों में उत्साह है. इस योजना के तहत सिर्फ एक रुपए में किसानों की फसलों का बीमा कराया जा रहा है. साहिबगंज जिले में 13,797 लोनधारी और 10,572 गैर-लोनधारी किसानों ने फसल बीमा के लिए आवेदन किया है.

लोनधारी और गैरलोनधारी किसानों ने कराया बीमा

साहिबगंज प्रखंड में सबसे अधिक 1,054 लोनधारी और 4,869 गैर-लोनधारी किसानों ने बीमा कराया. बोरियो में 2,452, बरहेट में 2,463 (लक्ष्य से अधिक), बरहरवा में 1,298 लोनधारी और 1,764 गैर-लोनधारी, राजमहल में 1,845, और तालझारी में 2,208 किसानों ने बीमा के लिए आवेदन किया. मंडरो, पथना और उदवा प्रखंडों में भी किसान उत्साहित हैं.

ये भी पढ़ें: Kal Ka Mausam: झारखंड में 28 अगस्त को कैसा रहेगा मौसम? 29 और 30 अगस्त को भारी बारिश एवं वज्रपात की चेतावनी

प्रखंड का नाम-किसान-ऋणधारी-गैर ऋणधारी

बरहेट – 2263- 2463- 400
बरहरवा – 2475- 1298- 1764
बोरियो – 2733- 2452- 670
मंडरो – 769- 566- 260
पतना – 1340- 900- 684
राजमहल – 2242- 1845- 696
साहिबगंज – 4248- 1054- 4869
तालझारी – 2376- 2208- 558
उधवा – 1452- 1011- 671
कुल – 19898- 13797- 10572

फसल बीमा के लिए किसानों को किया जा रहा जागरूक-महादेव मुर्मू

साहिबगंज जिला सहकारिता पदाधिकारी महादेव मुर्मू ने बताया कि किसानों को फसल बीमा के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है. इसके आलोक में किसानों ने बढ़-चढ़कर कर फसल का बीमा कराया है. अभी भी किसान अपनी फसलों का बीमा करा सकते हैं. 31 अगस्त 2025 तक फसल बीमा मात्र 1 रुपए में किया जा रहा है.

31 अगस्त तक 1 रुपए में हो रहा फसल बीमा-डीसी

साहिबगंज जिले के उपायुक्त ने सोशल मीडिया एक्स पर आग्रह किया है कि 31 अगस्त 2025 तक किसान अपनी फसलों की सुरक्षा के लिए बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ उठा सकते हैं. सिर्फ एक रुपए में नजदीकी प्रज्ञा केंद्र पर जाकर तुरंत रजिस्ट्रेशन कराएं. सुरक्षित किसानों से ही समृद्ध भारत होगा.

ये भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2025: झारखंड में गणेश चतुर्थी का उल्लास, विघ्नहर्ता गणपति की आराधना कर रहे श्रद्धालु