EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

अंशुमन ने क्यों नहीं की अभीरा संग शादी, कारण जानकर चौंक गया अरमान


Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर ये रिश्ता क्या कहलाता है अपने दिलचस्प ट्विस्ट से दर्शकों को टीवी स्क्रीन से बांधे रखता है. लेटेस्ट एपिसोड की शुरुआत अभीरा पर अंशुमान की हत्या का आरोप लगने से होती है. उसे पुलिस की ओर से गिरफ्तार कर लिया जाता है और इंस्पेक्टर उससे पूछताछ कर रहे हैं. अभीरा जेल से रिहा होने की गुहार लगाती है, ताकि बेटी मायरा से मिल सके.

मायरा अरमान से पूछती है ये सवाल

ये रिश्ता क्या कहलाता है के एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि पोद्दार परिवार में, मायरा अपनी मां अभीरा से न मिल पाने के कारण बेचैन हो जाती है. उसे अभीरा की याद आती है और वह अरमान से उसके बारे में पूछती है. अरमान उससे झूठ बोलता है कि अभीरा एक कॉन्फ्रेंस में शामिल होने गई है. हालांकि छोटी बच्ची समझ जाती है कि वह झूठ बोल रहा है.

विद्या और गीतांजलि के बीच होती है बहस

इधर विद्या और गीतांजलि के बीच बहस शुरू हो जाती है. विद्या गीतांजलि को अपनी बहू मानने से इनकार कर रही है. वह कहती है कि गीतांजलि ने अरमान को जरूर ब्लैकमेल किया होगा, तभी ऐसा हुआ है. हालांकि, गीतांजलि चुप रहने के मूड में नहीं है. वह पलटवार करते हुए कहती है कि कोई भी इस सच को नहीं बदल सकता है कि अब वह अरमान की पत्नी है. कावेरी दोनों के बीच में आती है और बहस बंद करने के लिए कहती है.

कृष और तान्या अभीरा की जिदंगी बनाएंगे नरक

कृष और तान्या, अभीरा की जिंदगी मुश्किल बनाने के मिशन पर हैं. कृष यह सुनिश्चित करता है कि कोई भी वकील अभीरा का केस न लड़े. तान्या भी मानती है कि अभीरा ने ही उसके भाई अंशुमान को मार डाला है. हालांकि, अरमान उसका वकील बनेगा और अपनी एक्स वाइफ को बचाएगा.

अंशुमन ने क्यों अभीरा से नहीं की शादी, कारण जानकर चौंक गया अरमान

अरमान पुलिस स्टेशन में अभीरा का वकील बनकर आता है. वह अभीरा से सवाल करता है कि अंशुमन ने उससे शादी क्यों नहीं की. जिसपर अभीरा कहती है कि अंशुमन ने शादी इसलिए कैंसिल कर दी, क्योंकि उसे एहसास हुआ कि वह अरमान से प्यार करती है. वे अरमान से मिलने कोर्ट से निकले थे, ताकि वह अपने प्यार का इजहार कर सकते, लेकिन तब तक उसने गीतांजलि संग शादी कर लिया था. ये बात सुनकर अरमान चौंक जाता है और रिएक्ट नहीं कर पाता.

यह भी पढ़ें- Param Sundari Advance Booking: सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ने बेचे इतने टिकट, ट्रेड एक्सपर्ट ने बताया कितना होगा ओपनिंग डे कलेक्शन