EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

अंजलि राघव की कमरिया पर फिदा हुए पावर स्टार पवन सिंह, खुश होकर ऑन-स्क्रीन पत्नी बोलीं- सईयां सेवा करे


Pawan Singh New Song: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह अक्सर अपने दमदार गानों और फिल्मों के चलते सुर्खियों में रहते हैं. फैंस भी उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स की राह में एकटक आंखे बिछाए बैठते हैं. इस बीच अगर आप भी उनके किसी रोमांटिक गाने की तलाश में थे, तो आपका इंतजार अब खत्म हुआ क्योंकि पावर स्टार का आज नया गाना रिलीज हो चूका है, जिसके बोल ‘सईयां सेवा करे’ है.

इस गाने में वह एक कूल अंदाज में नजर आ रहे हैं. गाने ने आते ही यूट्यूब पर धमाल मचाना भी शुरू कर दिया और वीडियो के कमेंट सेक्शन में भर-भरकर फैंस की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. ऐसे में अगर आपने यह गाना अबतक नहीं सुना तो चलिए पहले आपको इसकी वफीस्टार से डिटेल देते हैं.

यहां देखें पूरा वीडियो-

यूट्यूब पर छाया ‘सईयां सेवा करे’

पवन सिंह अपने नए गाने ‘सईयां सेवा करे’ में अंजलि राघव के साथ नजर आ रहे हैं. दोनों ने गाने के एल्बम में पति-पत्नी का किरदार फिल्माया है, जिसमें पति यानी पवन सिंह अपनी ऑन-स्क्रीन पत्नी की तारीफ करते नहीं थकते. वहीं, अंजलि इसका पूरा श्रेय अपने पति के प्यार और सेवा को देती है.

गाने के बीट्स और म्यूजिक ने इसमें जान दाल दी है, जो आपको भी झूमने पर मजबूर कर देगा. इस गाने की बढ़ती डिमांड तो इससे मालूम पड़ती है कि गाने ने महज 5 घंटे के भीतर 400K व्यूज और 85K से ज्यादा लाइक्स बटोर लिए हैं.

गाने की टीम और कास्ट

‘सईयां सेवा करे’ गाना पवन सिंह ने शिल्पी राज के साथ मिलकर गाया है और बोल प्रिंस प्रियदर्शी ने लिखे हैं. जबकि, म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है. और डायरेक्टर बिपांशु तिवारी हैं.

पवन सिंह का पिछला गाना

पवन सिंह का हाल ही में जरीन खान के साथ हिंदी गाना ‘प्यार में हैं हम’ रिलीज हुआ. इस गाने में दोनों बारिश में रोमांस करते नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़े: Bhojpuri: निरहुआ ने आम्रपाली दुबे के साथ जोड़ी टूटने पर तोड़ी चुप्पी, बोले- हमारे बीच किसी तरह का मनमुटाव है