Viral Video: जमशेदपुर जिले के सोनारी मरीन ड्राइव स्थित बिंदाल मॉल के पास बिजली टॉवर पर चढ़कर कल मंगलवार को एक प्रेमिका ने घंटो हाई वोल्टेज ड्रामा किया. एक युवती हाइटेंशन बिजली टॉवर पर करीब 60 फीट ऊपर चढ़ गयी. जानकारी मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गयी, जिससे मरीन ड्राइव रोड पर भी जाम लग गया. टॉवर पर चढ़ी युवती बार-बार अपने प्रेमी को बुलाने की बात कह रही थी. घटना कल मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे की है.
दो युवकों ने युवती को उतारा नीचे
घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस समेत कई लोगों ने युवती को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह मानने को तैयार ही नहीं थी. करीब दो घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल रहा. शाम करीब 4:45 बजे दो युवक सोनू कुमार और रोशन कुमार बिजली टॉवर पर चढ़े. उन्होंने युवती को समझाया, इसके बाद क्रेन की सहायता से उसे नीचे उतारा गया. इसके बाद पुलिस युवती को कब्जे में लेकर एमजीएम अस्पताल ले गयी, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. पुलिस युवती के घरवालों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है. साथ ही प्रेमी के बारे में भी पता लगाया जा रहा है.
युवती की हाई वोल्टेज ड्रामा ने जमशेदपुर वासियों को फिल्म #शोले की याद दिला दी। लेकिन यहां नज़ारा कुछ अलग था, प्रेमी नहीं बल्कि प्रेमिका हाई वोल्टेज टावर पर चढ़ गई और प्रेमी से ऑन कॉल बात करने के बाद दो युवकों की कड़ी मशक्कत के बाद टावर से नीचे उतरी।@DDNewsHindi @AkashvaniAIR pic.twitter.com/zSIX61DiGB
— DD News Jharkhand | डीडी न्यूज झारखंड (@ddnewsjharkhand) August 26, 2025
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
सरायकेला-खरसावां की रहने वाली है युवती
युवती सरायकेला-खरसावां के कुचाई स्थित जोजोहातु की रहनेवाली है. कल मंगलवार सुबह करीब 10 बजे वह कुचाई से बस से निकली थी. दोपहर करीब 12 बजे जमशेदपुर पहुंची. यहां प्रेमी से मिली, इस दौरान दोनों में किसी बात पर झगड़ा हुआ, जिसके बाद युवती टॉवर पर चढ़ गयी. युवती ने पुलिस को बताया कि उसका शार्दुल लोहरा नामक युवक से पिछले 4 सालों से प्रेम संबंध है.
इसे भी पढ़ें
Durga Puja Pandal 2025: रांची में दिखेगा तिरुपति बालाजी मंदिर का अनोखा स्वरूप, यहां बन रहा भव्य पूजा पंडाल
स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा ऐलान, शिबू सोरेन के नाम से जाना जायेगा RIMS 2
रांची के नेवरी चौक में लहराएगा 100 फीट ऊंचा तिरंगा, मंत्री संजय सेठ ने की घोषणा