Bank Holiday: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के नियमों के आधार पर बैंकों की छुट्टी तय की जाती है और छुट्टी सूची जारी की जाती है. RBI द्वारा जारी बैंकों की छुट्टी की सूची के आधार पर गणेश चतुर्थी के दूसरे दिन और नुआखाई के त्योहार के चलते 28 अगस्त को देश के कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. चलिए जानते हैं 28 अगस्त को किन-किन राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.
28 अगस्त को इन राज्यों में बैंक बंद रहेंगे
ओडिशा के भुवनेश्वर में 28 अगस्त को नुआखाई के त्योहार की वजह से बैंक बंद रहेंगे. नुआखाई एक कृषि त्योहार है. इस त्योहार को ओडिशा के लोग बड़े ही धूमधाम से अगले मौसम के चावल के स्वागत में मनाते हैं. इसके अलावा गोवा, पणजी में भी 28 अगस्त को गणेश चतुर्थी के दूसरे दिन बैंक बंद रहेंगे.
गणेश चतुर्थी के दिन कहां-कहां बैंक बंद हैं?
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की सूची के अनुसार 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी पड़ने के कारण गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, ओडिशा, तमिलनाडु, तेलंगाना, गोवा, आंध्र प्रदेश राज्यों में बैंकों की छुट्टी है. गणेश चतुर्थी हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष में मनाया जाता है. इस वर्ष यह त्योहार 27 अगस्त 2025 से शुरू हुआ है जो कि अगले 10 दिनों यानी 6 सितंबर तक चलेगा. हालांकि छुट्टी के दिन आप आवश्यक वित्तीय सेवाएं डिजिटल और सेल्फ-सर्विस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं. फंड ट्रांसफर, बैलेंस चेक, एटीएम विड्रॉल और कार्ड ट्रांजैक्शन जैसी सेवाएं छुट्टी वाले दिन भी जारी रहती हैं.
यह भी पढ़े: Maharashtra News: पालघर में बड़ा हादसा, वसई में चार मंजिला इमारत का हिस्सा ढहा, दो की मौत, 9 घायल
यह भी पढ़े: Vaishno Devi Landslide: माता वैष्णो देवी मार्ग पर बड़ा हादसा, 30 लोगों की मौत, आज भी IMD का रेड अलर्ट
यह भी पढ़े: Mamata Banerjee: पीएम मोदी प्रवासी पक्षी की तरह… जानिए ऐसा क्यों बोलीं सीएम ममता बनर्जी?