EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

सलमान से लेकर शिल्पा शेट्टी तक, श्रद्धा और भक्ति के साथ गणपति बप्पा का करते है स्वागत, देखें वीडियो


Ganesh Chaturthi 2025: भारत में त्योहारों का अपना अलग ही रंग होता है. खासकर जब बात गणेश चतुर्थी की आती है, तो हर गली, मोहल्ला और घर बप्पा की भक्ति में डूबा दिखाई देता है. 10 दिनों तक चलने वाला यह पर्व न केवल आम लोगों के बीच, बल्कि फिल्मी सितारों के बीच भी बेहद खास होता है. इस साल गणेश चतुर्थी आज यानी 27 अगस्त 2025 को मनाई जा रही है और फैंस यह जानना चाहते हैं कि उनके फेवरेट सितारे इस साल बप्पा का स्वागत किस तरह करने वाले है. तो आइए जानते हैं उन बॉलीवुड स्टार्स के बारे में, जो हर साल पूरे श्रद्धा और धूमधाम से गणपति बप्पा को अपने घर लाते हैं और उनकी आराधना करते है.

अनंत अंबानी और राधिका अंबानी

अंबानी परिवार ने गणपति बप्पा का स्वागत बहुत ही धूमधाम से किया है और अपने एंटीलिया को बहुत ही सुंदर तरीके से सजाया है. अनंत अंबानी और राधिका अंबानी ने बहुत ही हर्षोल्लास से बप्पा का स्वागत किया है.

शाहरुख खान

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख, हर साल अपने आलीशान घर ‘मन्नत’ में बप्पा का स्वागत करते हैं. परिवार के साथ वे पूरी श्रद्धा से पूजा करते हैं और फैंस को भी शुभकामनाएं देना नहीं भूलते. सितंबर 2024 में शाहरुख ने अपने घर की गणेश पूजा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जो बहुत वायरल हुई थी. अब इस साल भी फैंस बप्पा के दर्शन की झलक का इंतजार कर रहे है.

सलमान खान और अर्पिता खान शर्मा

सलमान खान और उनकी बहन अर्पिता खान शर्मा के घर पर हर साल बप्पा विराजते हैं. यह परंपरा कई सालों से उनके परिवार में चली आ रही है. इस मौके पर पूरा खान परिवार एकजुट होकर पूजा करता है, आरती गाता है और बप्पा से आशीर्वाद मांगता है. 

शिल्पा शेट्टी कुंद्रा

शिल्पा शेट्टी गणपति बप्पा की सबसे बड़ी भक्त हैं. हर साल वे धूमधाम से बप्पा को घर लाती हैं. शिल्पा अक्सर बप्पा का स्वागत नाचते हुए खुशी से करती हैं, जिसकी झलक उनके सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाती है. 

सोनू सूद

संकटमोचक बप्पा को सोनू सूद भी हर साल अपने घर लेकर आते हैं. एक्टर पूरी श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना करते हैं और गणेश चतुर्थी के हर दिन को खास बनाते हैं. 

श्रद्धा कपूर

श्रद्धा कपूर भी बप्पा की बड़ी भक्त हैं. हर साल वे अपने घर गणपति का स्वागत करती हैं और सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं. मोदक चढ़ाने से लेकर रंग-बिरंगी सजावट तक, श्रद्धा का गणेशोत्सव हमेशा खास होता है. 

ये भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi Hindi Songs: गणेश चतुर्थी पर बॉलीवुड के इन गानों से गणपति उत्सव को बनाए खास, देखें लिस्ट

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: गणपति बप्पा की भक्ति में डूबा अनु दुबे का गाना ‘हमरा अंगना में आई जी’, यूट्यूब पर मिले लाखों व्यूज