Marriage Law: हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है. इसी बीच मंगलवार को बीजेपी के विधायक ने एक नए कानून बनाने की मांग की, जिसमें शादी के लिए माता-पिता की रजामंदी को अनिवार्य कर दिया जाए. वर्तमान स्थित को देखते हुए इस कानून को विधायक ने जरूरी बताया.
बीजेपी विधायक ने की कानून बनाने की मांग
हरियाणा के सफीदों विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक राम कुमार गौतम ने शून्य काल के दौरान नया कानून बनाने की मांग का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि लड़के-लड़कियां भाग जाते हैं. कई मामले ऐसे आए हैं, जिसके बाद माता-पिता आत्महत्या करने को मजबूर हो जाते हैं. ऐसे में विधायक ने अनुरोध किया कि इस मामले पर एक कानून बनाया जाए और लड़का-लड़की की शादी में माता-पिता की रजामंदी अनिवार्य कर दिया जाए.
जमीन की कीमतों में अंतर का उठाया मुद्दा
मानसून सत्र के शून्य काल के दौरान विधानसभा में विधायक राम कुमार गौतम ने जमीन की कीमतों में अंतर का भी मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि मार्केट रेट और कलेक्टर रेट में कई जगहों पर काफी अंतर रहता है. ऐसे में जहां बड़ी मात्रा में अंतर हैं, उसे दूर करने का काम किया जाए. विधायक राम कुमार समय खत्म होने के बाद भी बोल रहे थे. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण ने उन्हें सीट पर बैठने के लिए बोला. फिर भी विधायक लगातार बोल रहे थे. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि अगर आपको कुछ और बोलना है, तो नोटिस दें, उसके अनुसार फैसला होगा.
JJP से आए बीजेपी में
गौरतलब है कि बीजेपी विधायक राम कुमार गौतम विधायक बनने से पहले जननायक जनता पार्टी (JJP) के सदस्य थे. लेकिन विधानसभा चुनाव 2024 से पहले वे बीजेपी में शामिल हो गए और सफीदों सीट से विधायक चुने गए.