Ganesh Chaturthi 2025: इस दिन भगवान गणेश की स्थापना घरों के साथ-साथ ऑफिस, दुकानों और सार्वजनिक पंडालों में भी बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ की जाती है. बप्पा के आगमन से पहले लोग तैयारी में जुट जाते हैं और विधिवत मुहूर्त में उनकी स्थापना करते हैं.
Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी का पावन पर्व इस वर्ष 27 अगस्त 2025 से आरंभ हो रहा है. इस दिन भगवान गणेश की स्थापना घरों के साथ-साथ ऑफिस, दुकानों और सार्वजनिक पंडालों में भी बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ की जाती है. बप्पा के आगमन से पहले लोग तैयारी में जुट जाते हैं और विधिवत मुहूर्त में उनकी स्थापना करते हैं. इस वर्ष गणपति स्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 11:05 बजे से दोपहर 1:40 बजे तक है.
घर और ऑफिस में अलग-अलग गणपति प्रतिमा क्यों रखें?
शास्त्रों के अनुसार, कार्यस्थल और घर — दोनों स्थानों पर अलग-अलग मूर्ति स्थापित करना शुभ फलदायी होता है. घर में जहां शांति, सुख और सौहार्द के लिए भगवान गणेश को विराजमान किया जाता है, वहीं ऑफिस, दुकान या फैक्ट्री जैसे कार्यक्षेत्र में उनकी स्थापना सफलता, ऊर्जा और समृद्धि के लिए की जाती है.
ऑफिस में कैसी हो गणपति बप्पा की मूर्ति?
- मिट्टी की बनी मूर्ति सबसे उत्तम मानी जाती है.
- ऑफिस, दुकान या फैक्ट्री में खड़े हुए गणेश जी की प्रतिमा स्थापित करनी चाहिए.
- खड़ी हुई प्रतिमा कार्यक्षेत्र में उत्साह, ऊर्जा और गति लाती है. इससे काम का माहौल सकारात्मक बनता है.
- ऐसी प्रतिमा कर्मचारियों को मेहनत करने और लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित करती है.
- बप्पा को ऑफिस के मुख्य द्वार के पास स्थापित करना अत्यंत शुभ माना जाता है. इससे वास्तु दोष दूर होते हैं और सौभाग्य, धन और आत्मविश्वास में वृद्धि होती है.
ऑफिस में कैसे करें गणेश पूजन?
- सबसे पहले किसी योग्य पंडित या पुजारी से विधिपूर्वक पूजन कराएं.
- पूजन की शुरुआत संकल्प से करें और “ॐ गं गणपतये नमः” मंत्र का उच्चारण करें.
- पूजन में निम्न सामग्री चढ़ाएं:
जल, मौली (लाल धागा), चंदन, सिंदूर, अक्षत, फूल-माला, फल, अबीर, गुलाल, हल्दी, मेहंदी, जनेऊ, दूर्वा आदि. - पूजन के समय इस मंत्र का जाप करें:
“गजाननं भूतगणादिसेवितं
कपित्थजम्बूफलचारुभक्षणम्.
उमासुतं शोकविनाशकारकं
नमामि विघ्नेश्वरपादपङ्कजम्॥”
- इसके बाद बप्पा को धूप-दीप दिखाएं, आरती करें और पूजन पूर्ण करें.
- ब्राह्मण को भोजन करवाएं और दान-दक्षिणा दें.
- ऑफिस में रोज़ाना आरती करें और बप्पा को भोग अर्पित करें.
यह भी पढ़ें: Ganesh Puja 2025: गलती से भी न भूलें ये पूजा की सामग्री, एक बार जरूर चेक कर लें लिस्ट
यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi Mehndi Design: गणेश चतुर्थी पर लगाएं लेटेस्ट और क्रिएटिव मेहंदी डिजाइन,बनें सेंटर ऑफ अट्रैक्शन