EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

जीएनएम संस्थान भवन के निचले तल पर सरकारी व गैरसरकारी संस्थान का कब्जा


मोतिहारी. सदर अस्पताल परिसर स्थित जीएनएम संस्थान भवन के हचले तल को खाली कराया जायेगा. इसको लेकर प्रशासनिक पहल शुरू हो गयी है. जीएनएम संस्थान के प्राचार्य ने सिविल सर्जन को पत्र लिख संबंधित विभाग के कार्यालय को खाली कराने को ले मार्ग दर्शन मांगा है. कहा कि स्वास्थ्य विभाग पटना द्वारा लैब से संबधित उपस्कर भेजी गयी है. लेकिन नीचले तला के सभी रूम में सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थान द्वारा अधिग्रहण किया गया है. जिससे आए हुए उपस्कर को रखने के लिए कोई भी रूम खाली नहीं है. प्राचार्य ने जीएनएम संस्थान व छात्रावास के सुचारू संचालन के लिए रिकॉड रुम, स्थापना, पुस्तकालय, प्रयोगशाला, मनरंजन कक्ष, बहुदेशीय हॉल, संग्राहलय की व्यवस्था को आवश्यक बताया है. ताकि संस्थान के पठन-पाठन से संबंधित कार्यों को सही दिशा में चलाया जा सके. इसको ले सीएस से सभी कार्यों को संपादित करने का आदेश अपने स्तर से देने का अनुरोध करते कहा है कि इस संबंध में पूर्व में भी कईबार पत्राचार किया गया है. इस सबंध में मार्गदर्शन देने की कृपा करें. जीएनएम संस्थान के निचले तल पर यूनिसेफ, डब्लूएचओ और डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड का कार्यालय संचालित हो रहा है. प्राचार्य ने पत्र में कहा है कि बार-बार इंडियन नर्सिंग काउंसिल, क्यूसीआई टीम, बीएनआरसी टीम के अलावे फायर ऑडिट आते रहते है. इसके लिए भवन पूर्णत प्रमाण पत्र व भवन हस्तगत पत्र की आवश्यकता होती है. जिससे काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. जिसके कारण मान्यता प्राप्त करने में असुविधा प्राप्त हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है