EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

खाद्य आयोग सदस्य ने सीएचसी का किया निरीक्षण



चौथम. बिहार राज्य खाद्य आयोग के सदस्य अंगद कुशवाहा ने मंगलवार को सीएचसी, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय व एफसीआई गोदाम का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों से मुलाकात की. सरकार द्वारा संचालित खान-पान संबंधित योजनाओं की जानकारी ली. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने संबंधित चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि मरीजों को समुचित और संतुलित भोजन मिले. साथ ही अस्पताल में चल रही योजनाओं की गुणवत्ता और नियमितता पर नजर बनाए रखने को कहा. मौके पर आशुतोष सिन्हा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post खाद्य आयोग सदस्य ने सीएचसी का किया निरीक्षण appeared first on Prabhat Khabar.