EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

देर से ही सही विराट कोहली को याद आए चेतेश्वर पुजारा, इस बात के लिए की जमकर तारीफ


Cheteshwar Pujara Retirement: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने पर बधाई दी है. टेस्ट कप्तान के रूप में कोहली के दबदबे के दौरान लाल गेंद के इस विशेषज्ञ ने अहम भूमिका निभाई थी और कई मौकों पर तीसरे नंबर पर टीम की कमान संभाली थी. पुजारा भारतीय क्रिकेट में एक उल्लेखनीय विरासत छोड़ गए हैं. 103 टेस्ट मैचों में 43.60 की औसत से 7,195 रन बनाकर, वह इस प्रारूप में भारत के आठवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उनका दबदबा घरेलू क्रिकेट तक भी फैला, जहां उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 21,301 रन बनाए, जिससे अपने युग के सर्वश्रेष्ठ लाल गेंद विशेषज्ञों में से एक के रूप में उनकी प्रतिष्ठा और मजबूत हुई.

कोहली का काम बना देते थे आसान

पूर्व भारतीय कप्तान ने पुजारा के संन्यास के कुछ दिन बाद उनके लिए इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की. कोहली ने अपने करियर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए पुजारा को श्रेय दिया और कहा कि नंबर 3 पर उनकी उपस्थिति से अक्सर उनके लिए चीजें आसान हो जाती थीं जब वह नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आते थे. कोहली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘4 नंबर पर पुजारा को मेरा काम आसान बनाने के लिए शुक्रिया. आपका करियर शानदार रहा है. बधाई और आगे के लिए शुभकामनाएं. भगवान आपका भला करे चेतेश्वर पुजारा.’

देर से ही सही विराट कोहली को याद आए चेतेश्वर पुजारा, इस बात के लिए की जमकर तारीफ 3

कोहली के साथ कई बार की बड़ी साझेदारी

कोहली की कप्तानी में 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की पहली सीरीज जीत में पुजारा की अहम भूमिका थी. पूर्व नंबर 3 बल्लेबाज ने सात पारियों में 521 रन बनाए और उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया. उन्होंने विपक्षी गेंदबाजों को परेशान करने और लंबे समय तक क्रीज पर टिके रहने में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, यह कौशल 2018 और 2021 में ऑस्ट्रेलिया के लगातार दौरों के दौरान सबसे अधिक स्पष्ट हुआ, जहां उन्होंने भारत की लगातार सीरीज जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. तकनीक के मास्टर के रूप में 37 वर्षीय दाएं हाथ के इस गेंदबाज ने 2010 में बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था.

2023 टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद टीम से बाहर रहे पुजारा

ऑस्ट्रेलियाई टीम पर कई यादगार लाल गेंद की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. इस बीच, 2023 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद उन्हें भारतीय टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था. अश्विन ने पुजारा के बारे में कोहली की भावनाओं को दोहराते हुए कहा कि सौराष्ट्र के पूर्व बल्लेबाज ने पूर्व कप्तान की रन बनाने की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘चेतेश्वर पुजारा भारतीय क्रिकेट में क्या मायने रखते हैं? मैंने कहा कि उनका योगदान विराट कोहली और रोहित शर्मा से कम नहीं है. जाहिर है, बहुत से लोग उनके योगदान के बारे में बात करते हैं. ध्यान नहीं दिया जाता. हर क्रिकेटर को ध्यान नहीं मिलता, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि उनका योगदान कम है. नंबर 4 पर पुजारा के योगदान ने, मानो या न मानो, विराट कोहली को भी खूब रन बनाने में मदद की.’

ये भी पढ़ें…

बुमराह की फिटनेस पर BCCI को बड़ी चेतावनी, श्रीलंकाई खिलाड़ी ने वसीम अकरम से की तुलना

क्या चली जाएगी मोहम्मद रिजवान की कप्तानी? पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने तोड़ी चुप्पी