EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

अनुराग कश्यप ने खोला ‘निशानची’ के टाइटल का राज, कही ये बात


Nishaanchi: फिल्म ‘निशानची’ 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इसे मशहूर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने डायरेक्ट किया है. क्राइम ड्रामा ‘निशानची’ में ऐश्वर्य ठाकरे और वेदिका पिंटो की नई जोड़ी देखने को मिलेगी. रिलीज से पहले ही इसका टीजर और गाने दर्शकों में जबरदस्त उत्साह पैदा कर चुके हैं. दमदार एक्शन, थ्रिल और रोमांस से भरपूर इस फिल्म ने अपने टाइटल की तरह ही सोशल मीडिया और फैंस के बीच खासा क्रेज बना लिया है.

फिल्म ‘निशानची’ का पहले ये टाइटल होने वाला था

अनुराग कश्यप की फिल्म ‘निशानची’ का टाइटल काफी अलग है, जो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. फिल्ममेकर ने खुलासा किया कि फिल्म का टाइटल पहले कुछ और रखा गया था, लेकिन बाद में इसे बदल दिया गया. अनुराग ने कहा, “शुरू में फिल्म का टाइटल बबलू निशानची, रंगीली रिंकू और डबलू रखा गया था, जिसपर सबने कहा कि ये टाइटल बहुत बड़ा है. कैसे आखिरकार इसका टाइटल निशानची बना और फिल्म का नाम फाइनल हुआ, यही इसकी कहानी है.”

जानें ‘निशानची’ की कहानी क्या है?

फिल्म ‘निशानची’ में ऐश्वर्य ठाकरे बबलू और डबलू जुड़वां भाई का रोल निभा रहे हैं. वेदिका पिंटो- रिंकू की भूमिका निभा रही है. फिल्म में उन दोनों के अलावा मोनिका पंवार, मोहम्मद जीशान अय्यूब और कुमुद मिश्रा भी हैं. इसकी कहानी है बबलू और रिंकू की. रिंकू से बबलू प्यार करता है और फिर डबलू की एंट्री होती है. उसके आने से हालात बदल जाते हैं. निर्देशक अनुराग कश्यप ने हाल ही में बताया कि अपनी आने वाली फिल्म ‘निशानची’ पर काम करते हुए उन्हें ऐसा महसूस हुआ जैसे वह फिर से अपनी असली कहानी कहने की जड़ों में लौट आए हों. इस फिल्म ने उन्हें अपने पुराने रॉ अंदाज और फिल्ममेकिंग की अनोखी स्टाइल को दोबारा जीने का मौका दिया है. इसके प्रोड्यूसर अजय राय और रंजन सिंह हैं. इसकी कहानी प्रसून मिश्रा, रंजन चंदेल और अनुराग कश्यप ने लिखी है.

यह भी पढ़ें- Coolie Worldwide Collection: हिट या फ्लॉप? 500 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही ‘कुली’, वर्ल्डवाइड कलेक्शन ने सबको चौंकाया