EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

एबीवीपी ने डूसू चुनाव के लिए छात्रों से फीडबैक के लिए शुरू किया छात्र संवाद कार्यक्रम


DUSU Election: दिल्ली विश्वविद्यालय(डीयू) में अगले महीने होने वाले छात्रसंघ चुनाव के लिए छात्र संगठनों की ओर से जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया गया है. डीयू में दाखिला लेने वाले छात्रों को आकर्षित करने के लिए संघ समर्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(एबीवीपी), कांग्रेस समर्थित एनएसयूआई और वाम संगठन से जुड़े छात्र संगठनों की ओर से कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस कड़ी में मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने  दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए 10 जगहों पर “छात्र संवाद” कार्यक्रम का आयोजन किया. 

छात्र संवाद कार्यक्रम के तहत एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने डीयू छात्रों के लिए पिछले साल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप करने के लिए किए गए प्रयासों जिसमें यू-स्पेशल बस सेवा शुरू करने तथा परिसर के विभिन्न मुद्दों पर छात्र हित में किए गए आंदोलन एवं प्रयासों को छात्रों के समक्ष रखा और इस वर्ष के डूसू चुनाव के लिए छात्रों से सुझाव भी मांगा. पिछले कुछ सालों से डूसू चुनाव में एबीवीपी का दबदबा देखा गया है. डूसू चुनाव में मुख्य मुकाबला एबीवीपी और एनएसयूआई के बीच होता रहा है. हालांकि वाम समर्थित छात्र संगठन भी अपनी मौजूदगी दर्शाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं, लेकिन अब तक उन्हें अपेक्षित सफलता नहीं मिल पायी है. 

छात्रों के बीच पैठ बनाने में जुटी एबीवीपी

डूसू चुनाव सितंबर में होना है. लेकिन इसके लिए अभी से छात्र संगठनों ने तैयारी तेज कर दी है. लेकिन इस बार डीयू प्रशासन छात्र संघ चुनाव को लेकर सख्ती से नियमों का पालन करने और लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों को लागू करने के लिए तैयार दिख रहा है. छात्र संघ चुनाव में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को एक लाख का बांड भरना होगा. ताकि चुनाव के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को गंदा करने वाले उम्मीदवार की बांड राशि को जब्त किया जा सके. हालांकि इस फैसले के खिलाफ सभी छात्र संगठन डीयू प्रशासन के फैसले का विरोध कर रहे हैं. लेकिन चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ ही जनसंपर्क अभियान की गति भी तेज हो गयी है.

एबीवीपी की ओर से छात्र संवाद कार्यक्रमों में दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ के अंतर्गत आने वाले सभी 52 कॉलेजों और विभागों से बड़ी संख्या में छात्र -छात्राओं से संवाद किया गया और समर्थन जुटाने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. हिंदू कॉलेज, किरोड़ीमल कॉलेज, रामजस कॉलेज, दयाल सिंह कॉलेज, सीवीएस कालेज, कला संकाय, विधि संकाय आदि स्थानों पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया और छात्रों से कैंपस की स्वच्छता, महिला सुरक्षा, रैगिंग और डिफेसमेंट मुक्त कैंपस की मांग की एवं छात्रों से इस अभियान में  सहयोग मांगा गया. एबीवीपी के प्रदेश मंत्री सार्थक शर्मा ने कहा कि अपने स्थापना काल एबीवीपी छात्र हितों के लिए हमेशा तत्पर रही है.