Sarfaraz Khan News: टीम इंडिया के दाएं हाथ के बल्लेबाज सरफराज खान के प्रदर्शन में कोई कमी नहीं दिख रही है और वह वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 अक्टूबर से शुरू हो रहे घरेलू सत्र में टेस्ट प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के लिए नजरअंदाज किए जाने के बाद, सरफराज ने प्लेइंग इलेवन में वापसी करना अपना मिशन बना लिया है. मंगलवार को, 27 वर्षीय सरफराज ने बुची बाबू आमंत्रण टूर्नामेंट में हरियाणा के खिलाफ खेलते हुए मुंबई के लिए एक और शतक जड़ा. सरफराज ने हरियाणा और मुंबई के बीच खेले जा रहे मैच के पहले दिन के आखिरी सेशन में अपना शतक पूरा किया. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने यह उपलब्धि सिर्फ 99 गेंदों में हासिल की. उन्होंने हरियाणा के इशांत भारद्वाज की गेंद पर छक्का जड़कर यह उपलब्धि हासिल की.Sarfaraz Khan explosive century gave a big message to Agarkar and Gambhir
सरफराज ने खेली 111 रनों की बेजोड़ पारी
इस उपलब्धि पर पहुंचते ही सरफराज ने अपना हेलमेट उतार दिया और अपने नॉन-स्ट्राइकर और मुंबई के बाकी खिलाड़ियों की तालियों का आनंद लिया. सरफराज अंततः 111 रन बनाकर पार्थ वत्स की गेंद पर आउट हो गए. सरफराज ने घरेलू सीजन की शानदार शुरुआत की थी, उन्होंने टीएनसीए इलेवन के खिलाफ बुची बाबू के पहले मैच में शतक जड़ा था. उन्होंने गोजन कॉलेज मैदान पर नाबाद 138 रन बनाए थे, जिसमें 10 चौके और छक्के शामिल थे. अपने दोनों शतकों में सरफराज ने अपनी सर्वश्रेष्ठ आक्रामकता दिखाई है, उन्होंने पहली गेंद से ही शॉट खेले हैं, विपक्षी गेंदबाजों को अपनी रणनीति पर नियंत्रण नहीं करने दिया है और उनकी योजना के अनुसार गेंदबाजी की है.
HUNDRED FOR SARFARAZ KHAN IN BUCHI BABU TROPHY FROM JUST 99 BALLS…!!!!
– Hundred on August 18th.
– Hundred on August 26th.A Statement for the Indian Test season starting on October. 🇮🇳 pic.twitter.com/4tJBzFRCn6
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 26, 2025
ऐंठन के बावजूद सरफराज ने जड़ा शतक
हरियाणा के खिलाफ अपनी पारी के दौरान, सरफराज को ऐंठन की समस्या हो रही थी. फिर भी, इस युवा खिलाड़ी ने बल्लेबाजी जारी रखी और अंततः शतक जड़कर मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और मुख्य कोच गौतम गंभीर को एक कड़ा संदेश दिया. करुण नायर और साई सुदर्शन दोनों ही इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में मिले मौकों का फायदा उठाने में नाकाम रहे. इसलिए, तीसरे नंबर पर और निचले मध्यक्रम में एक खिलाड़ी के लिए जगह बन सकती है. हालांकि, यह देखना होगा कि प्रबंधन सरफराज को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में जगह देता है या नहीं.
सरफराज ऑस्ट्रेलिया सीरीज से ही बेंच पर हैं
सरफराज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा थे, जहां टीम 1-3 से हार गई थी. हालांकि, इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया में एक भी मैच नहीं खेला. पिछले साल सरफराज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट की दूसरी पारी में 150 रन बनाए थे. हालांकि, पुणे और मुंबई की स्पिन पिचों पर अगली चार पारियों में वह सिर्फ 21 रन ही बना पाए. सरफराज इंग्लैंड लायंस के खिलाफ अनाधिकारिक टेस्ट मैचों के लिए भारत ए टीम का हिस्सा थे. पहले मैच में उन्होंने 92 रन बनाए; हालांकि दूसरे मैच के लिए उन्हें बाहर कर दिया गया. उन्होंने भारत के लिए अब तक 11 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें 37.10 की औसत से 371 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें-
डॉन ब्रैडमैन के बाद क्रिकेट में डेब्यू करने वाले टेस्ट में नंबर 3 पर सफल बल्लेबाजों की लिस्ट में कहा हैं पुजारा
भारतीय क्रिकेट का अगला सुपरस्टार कौन? सचिन तेंदुलकर ने नाम लेने से किया इंकार, कहा- कई दावेदार मौजूद
ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले न्यूजीलैंड को बड़ा झटका, ये 4 खिलाड़ी टीम से बाहर