Heartwarming Husband: कनाडा से एक अनोखी और भावनात्मक खबर सामने आई है. यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी की खोई हुई शादी और सालगिरह की अंगूठियां कचरे के ढेर से नंगे हाथों से खोज निकालीं. पत्नी की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े और इस घटना ने पूरे देश के लोगों का दिल छू लिया. यह घटना एक साधारण पॉपकॉर्न बैग से शुरू हुई. स्टीव वैन येस्सेलडाइक की पत्नी जनीन अपने बगीचे में गिरे पॉपकॉर्न इकट्ठा कर रही थीं. इसी दौरान उनकी शादी की अंगूठी और हीरे की अंगूठी गलती से पॉपकॉर्न बैग में गिर गई. दोनों को इसका पता ही नहीं चला और बैग सीधा कंपोस्ट बिन में डाल दिया गया. बाद में जब अंगूठियां गायब मिलीं, तो जनीन के होश उड़ गए. परिवार ने घर में काफी खोजबीन की. फिर सिक्योरिटी कैमरे की फुटेज देखने पर साफ हो गया कि अंगूठियां पॉपकॉर्न बैग के साथ फेंक दी गई थीं.
Heartwarming Husband Canada: डंप यार्ड पहुंचा पति
हकीकत सामने आने के बाद स्टीव सीधे मिशन लैंडफिल पहुंचे. पत्नी को भरोसा नहीं था कि अंगूठियां मिल पाएंगी, यहां तक कि कंपोस्ट साइट के मालिक डेनी वेबस्टर भी शक में थे. लेकिन स्टीव का जज्बा देखकर वेबस्टर ने मदद की हामी भर दी. एक्सकैवेटर की मदद से कचरे को हिस्सों में हटाया गया और स्टीव ने पहले फावड़े से फिर नंगे हाथों से सड़ांध भरे ढेर को खंगालना शुरू किया.
पढ़ें: OMG! अमेरिका में Parle-G के दाम सुनकर लोग बोले– ये तो ‘जी’ ही निकाल देगा, सोशल मीडिया पर वीडियो मचा रहा गदर
‘डंप का चमत्कार’ – मिली अंगूठियां
करीब 40 मिनट की मशक्कत के बाद किस्मत ने साथ दिया. स्टीव को पॉपकॉर्न का वही बैग मिला और उसमें से पहली अंगूठी बरामद हुई. उन्होंने तुरंत पत्नी को फोन कर यह खुशखबरी दी. उस वक्त जनीन मेटल डिटेक्टर खरीदने गई थीं, लेकिन उम्मीद लगभग छोड़ चुकी थीं. कुछ ही देर बाद दूसरी अंगूठी भी सड़े पॉपकॉर्न के बीच से मिल गई. स्टीव ने इस पल को “डंप मिरेकल” यानी कचरे का चमत्कार बताया.
पत्नी की आंखों से छलके खुशी के आंसू
जब जनीन को अंगूठियां मिलने की खबर मिली, तो वह भावुक हो गईं. उन्होंने कहा, “पति का उस सड़े-गले कचरे में उतरना इस बात का सबूत है कि वह मुझसे कितना प्यार करता है.” स्टीव ने वेबस्टर को इनाम देने की पेशकश की, लेकिन उन्होंने मना कर दिया. इसके बजाय उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि सोशल मीडिया पर मिशन लैंडफिल की मदद का जिक्र किया जाए.
अंगूठियों की इस तरह वापसी बेहद दुर्लभ है. हालांकि, कनाडा के नोवा स्कोटिया में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था, जब सफाईकर्मियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद एक महिला की पांच कीमती अंगूठियां कचरे से निकालकर लौटाईं. अमेरिका के न्यू हैम्पशायर में भी कर्मचारियों ने 20 टन कचरे को छानकर एक महिला की शादी की अंगूठी ढूंढ निकाली थी.
ये भी पढ़ें: भारत में नहीं दुनिया की सबसे ऊंची गणेश प्रतिमा, यहां है विराजमान; चार हाथों वाली मूर्ति की ऊंचाई जानकर रह जाएंगे दंग