Patna News: पटना पुलिस ने आर्म्स और कारतूस का धंधा करने वाले महाकाल गैंग का खुलासा किया है. इस गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इस गिरोह के सदस्य सोशल मीडिया पर हथियार का प्रदर्शन करके रील्स भी बनाते थे. ताकि समाज में अपना दबदबा कायम कर सकें और लोगों के बीच अपना डर बनवा सकें.
रील्स वीडियो से भौकाल बनाता है महाकाल गैंग
पटना के सिटी एसपी (पश्चिमी) भानु प्रताप ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस करके बताया कि सोमवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बिहटा और मनेर थाना क्षेत्र में महाकाल गैंग के सदस्य अवैध तरीके से हथियार अैर कारतूस की तस्करी करते हैं. सोशल मीडिया पर भी हथियारों के साथ रील्स बनाकर अपना ‘भौकाल’ बनाते हैं. जिसके बाद एक स्पेशल टीम बनायी गयी, जिसने छापेमारी की.
ALSO READ: वार्ड पार्षद ने पटना के अटल पथ पर करवाया था बवाल, SSP बोले- हिंसा करवाने पैसे देकर बाहर से लाए गए थे लोग
सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ रील बनाना भारी पड़ा. पुलिस के रडार पर चढ़े. दो गिरफ्तारी हुई. pic.twitter.com/SpPO13EL9O
— Thakur Shaktilochan shandilya (@Ershaktilochan) August 26, 2025
भारी मात्रा में हथियार और जिंदा कारतूस बरामद
सिटी एसपी ने बताया कि छापेमारी के दौरान महाकाल गैंग के दो सदस्यों को पकड़ा गया. जिसमें हरेराम सिंह और विनीत कुमार शामिल हैं. इनके घर से भारी मात्रा में हथियार और जिंदा कारतूस व नकद रूपए बरामद हुए. दोनों बिहटा के रहने वाले हैं. दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया और बिहटा थाना में केस दर्ज किया गया.
पटना पुलिस ने महाकाल गैंग का खुलासा किया है. जो सोशल मीडिया पर हथियार का प्रदर्शन करते थे. आर्म्स और कारतूस का व्यापार करते थे. दो गिरफ्तार हुए. pic.twitter.com/Rz2wThQCcu
— Thakur Shaktilochan shandilya (@Ershaktilochan) August 26, 2025
महाकाल गैंग में ये हैं शामिल…
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधी के अलावे इस गैंग में सोनु कुमार, सुमित कुमार, निरंजन कुमार और अभिषेक कुमार भी शामिल हैं. सोनू और सुमीत को 80 कारतूसों के साथ गिरफ्तार करके पहले ही जेल भेजा जा चुका है. पुलिस ने दो राइफल, 1 राइफल जैसा गन, 1 रिवॉल्वर, 340 जिंदा कारतूस, 3 बट कवर, 5 लाख रुपए आदि बरामद किए हैं.
