EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

जम्मू-कश्मीर के डोडा में बादल फटने से तबाही, 10 से ज्यादा घर तबाह


Doda Cloudburst: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में मंगलवार को एक बार फिर बादल फटने की घटना सामने आई है, जिसकी वजह से इलाके में तबाही मच गई. थाथरी उप-मंडल में अचानक बादल फटने की इस घटना में 10 से ज्यादा मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए.

यातायात पूरी तरह से बाधित

लगातार हो रही भारी बारिश के चलते क्षेत्र में भूस्खलन, मिट्टी धंसने और पत्थर गिरने की घटनाएं भी दर्ज की गईं, जिसके कारण कई संपर्क मार्ग बंद हो गए हैं. साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग के कई हिस्सों पर मलबा जमा होने से यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है.

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने पोस्ट कर दी जानकारी

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने घटना को लेकर कहा कि डोडा के डीसी हरविंदर सिंह से बात की गई है. उनके अनुसार, भलेसा के चरवा इलाके में अचानक बाढ़ आने की सूचना मिली है. अभी तक इस अचानक आई बाढ़ से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए है और मेरे कार्यालय को नियमित रूप से अपडेट दिए जा रहे हैं.

मलबा हटाने का काम जारी

जानकारी के मुताबिक, थाथरी इलाके में बादल फटने के बाद अचानक बाढ़ जैसे हालात बन गए और कई घर मलबे में दब गए. हालांकि, अब तक किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है. राहत और बचाव कार्य के लिए प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और प्रभावित क्षेत्रों में मलबा हटाने का काम जारी है.

लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील

गौरतलब है कि इससे पहले भी किश्तवाड़ और थराली इलाकों में बादल फटने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. हाल के दिनों में डोडा और आसपास के कई इलाकों में बादल फटने की सूचनाएं मिल रही हैं. वहीं, प्रशासन ने भारी बारिश का अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है.