यातायात पूरी तरह से बाधित
लगातार हो रही भारी बारिश के चलते क्षेत्र में भूस्खलन, मिट्टी धंसने और पत्थर गिरने की घटनाएं भी दर्ज की गईं, जिसके कारण कई संपर्क मार्ग बंद हो गए हैं. साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग के कई हिस्सों पर मलबा जमा होने से यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है.
#WATCH | Doda, Jammu and Kashmir | Continuous heavy rainfall across Doda district has triggered landslides, mudslides, and shooting stones, leading to the closure of several link roads as well as stretches of the national highway. pic.twitter.com/0EuHmW5XNu
— ANI (@ANI) August 26, 2025
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने पोस्ट कर दी जानकारी
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने घटना को लेकर कहा कि डोडा के डीसी हरविंदर सिंह से बात की गई है. उनके अनुसार, भलेसा के चरवा इलाके में अचानक बाढ़ आने की सूचना मिली है. अभी तक इस अचानक आई बाढ़ से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए है और मेरे कार्यालय को नियमित रूप से अपडेट दिए जा रहे हैं.
Union Minister Jitendra Singh (@DrJitendraSingh) posts, “Just Now Spoke to DC Doda Sh Harvinder Singh. According to him, a flash flood has been reported in the Charwa area of Bhalesa. So far, no casualty linked to this flash flood has been reported. The situation is being… pic.twitter.com/i5NhFroJJG
— Press Trust of India (@PTI_News) August 26, 2025
मलबा हटाने का काम जारी
जानकारी के मुताबिक, थाथरी इलाके में बादल फटने के बाद अचानक बाढ़ जैसे हालात बन गए और कई घर मलबे में दब गए. हालांकि, अब तक किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है. राहत और बचाव कार्य के लिए प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और प्रभावित क्षेत्रों में मलबा हटाने का काम जारी है.
लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील
गौरतलब है कि इससे पहले भी किश्तवाड़ और थराली इलाकों में बादल फटने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. हाल के दिनों में डोडा और आसपास के कई इलाकों में बादल फटने की सूचनाएं मिल रही हैं. वहीं, प्रशासन ने भारी बारिश का अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है.