EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

सिंतबर में लॉन्च हो रहे ये शानदार फोन, iPhone से लेकर Galaxy समेत ये लिस्ट में शामिल


Upcoming Smartphones: स्मार्टफोन इंडस्ट्री में सितंबर हमेशा से चर्चा का महीना माना जाता है। इस बार भी कई बड़े ब्रांड्स अपने नए और पावरफुल स्मार्टफोन्स लॉन्च करने जा रहे हैं। लॉन्च की लिस्ट में iPhone 17 सीरीज, Samsung Galaxy S25 FE, Huawei Mate XTs और Lava Agni 4 के साथ Motorola का क्रिस्टल डिजाइन फोन भी शामिल है।

iPhone 17

हर साल की तरह इस साल भी सिंतबर में Apple अपनी Iphone की 17 सीरीज को लॉन्च कर रहा है। हालांकि कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट का खुलासा खुलकर नहीं किया है। बाकी इसकी सेल 19 सिंतबर से शुरू होने की उम्मीद है। iPhone 17 की इस सीरिज में सबसे बड़ा अट्रैक्शन इसके 17 Air मॉडल को माना जा रहा है क्योंकि कंपनी इसे अपना अब तक का सबसे थिन मॉडल बता रही है। सिर्फ 5.5mm मोटाई वाले इस फोन में 6.6 इंच का ProMotion OLED डिस्प्ले और नया A19 चिप मिलेगा। 

—विज्ञापन—

Samsung Galaxy S25 FE

इधर Samsung भी 4 सितंबर को अपना Galaxy S25 FE लॉन्च करेगा। इसमें यूजर को 6.7 इंच का डायनेमिक AMOLED डिस्प्ले और Exynos 2400 प्रोसेसर मिलेगा। 50MP का प्राइमरी, 12MP का अल्ट्रावाइड और 8MP का टेलीफोटो लेंस वाला कैमरा शामिल हो सकते हैं। 12MP का फ्रंट कैमरा और IP68 रेटिंग इसे और खास बनाएंगे।

ये भी पढ़ें- जल्द मार्केट में आ रहे क्रिस्टल लगे फोन और ईयरबड्स, क्या होगी कीमत?

—विज्ञापन—

Huawei Mate XTs

Huawei 12 सितंबर को अपना Mate XTs स्मार्टफोन पेश करेगा। यह फोन ट्रिपल-फोल्ड डिजाइन और डुअल-हिंज तकनीक के साथ लॉन्च होगा। इसमें Kirin 9020 प्रोसेसर और eSIM-only फीचर मिलेगा। फोन HarmonyOS 5.1 पर चलेगा और इसमें 50MP कैमरा सेटअप पेरीस्कोप लेंस के साथ होगा। कंपनी इस फोन को लगभग 2.43 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च कर सकती है।

Lava Agni 4

Lava सितंबर में अपना नया फोन Agni 4 लॉन्च कर सकता है। इसकी कीमत करीब 25,000 रुपये हो सकती है। इसमें MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर और 6.78 इंच का FHD+ AMOLED/OLED डिस्प्ले मिलेगा। 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ यह फोन स्मूद परफॉर्मेंस देगा। साथ ही 50MP कैमरा सेटअप और 7000mAh की बैटरी इसे और दमदार बनाएगी।

Motorola Razr 60 (Swarovski Edition)

Motorola 1 सितंबर को अपना लिमिटेड एडिशन Razr 60 Swarovski Edition लॉन्च करेगा। इसका डिजाइन बेहद यूनिक होगा जिसमें 35 Swarovski क्रिस्टल और 3D क्विल्टेड फिनिश दिया जाएगा। फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.9 इंच LTPO POLED डिस्प्ले, 50MP डुअल कैमरा, 32MP फ्रंट कैमरा और 4500mAh बैटरी मिलेगी।

सिंतबर में लॉन्च होने वाले फोन्स में इस बार हर बजट और हर पसंद के लिए एक नया स्मार्टफोन उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें- जबरदस्त ऑफर, बड़े डिस्काउंट पर मिल रहा ये फ्लैगशिप कैमरा फोन