दिल्ली में आम आदमी पार्टी AAP के नेता और पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज के घर ED ने छापेमारी की है। बताया गया कि ईडी ने 13 जगहों पर छापेमारी की है। अस्पताल निर्माण से जुड़े भ्रष्टाचार के आरोप को लेकर ED ने ये छापेमारी की है। सौरभ भारद्वाज पर हुई ED कार्रवाई से आम आदमी पार्टी के तमाम नेता भड़क गए हैं। AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इसको लेकर ट्वीट किया है।
क्या बोले दिल्ली के पूर्व सीएम?
सौरभ भारद्वाज के घर पर हुई ED की छापेमारी पर अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि सौरभ भारद्वाज के घर ED की रेड मोदी सरकार द्वारा एजेंसीज के दुरुपयोग का एक और मामला है। मोदी सरकार आम आदमी पार्टी के पीछे पड़ गई है। जिस तरह AAP को टारगेट किया जा रहा है, ऐसे इतिहास में किसी पार्टी को नहीं किया गया। AAP को इसलिए टारगेट किया जा रहा है क्योंकि मोदी सरकार की गलत नीतियों और भ्रष्ट कामों के खिलाफ सबसे मुखर आवाज ‘आप’ की है।
उन्होंने आगे लिखा कि मोदी सरकार हमारी आवाज दबाना चाहती है। ये कभी नहीं होगा। AAP बीजेपी की इस तरह की रेड से डरने वाली नहीं। हम हमेशा की तरह देश हित में गलत नीतियों और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे।
मनीष सिसोदिया ने किया पलटवार
वहीं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ANI से बातचीत में कहा कि सौरभ भारद्वाज के घर पर ईडी की छापेमारी के पीछे एकमात्र कारण यह है कि कल प्रधानमंत्री की डिग्री को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ। देश में यह बात सामने आई कि प्रधानमंत्री की डिग्री फर्जी है। देश में यह बात सामने आई कि प्रधानमंत्री ने डिग्री को लेकर झूठ बोला इसलिए प्रधानमंत्री की डिग्री के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए ईडी सौरभ भारद्वाज के घर पर छापेमारी कर रही है। यह सुनकर तो बच्चा भी हंस देगा कि जिस मामले में सौरभ भारद्वाज के घर पर छापेमारी हो रही है, उसे उनके मंत्री बनने से पहले का मामला बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : ‘झूठे केस करने वाले मंत्री को भी जेल होनी चाहिए’, केजरीवाल ने साधा निशाना
दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि अस्पताल निर्माण घोटाले के सिलसिले में ईडी ने आप नेता सौरभ भारद्वाज के आवास पर छापेमारी की है। 13 अस्पतालों के निर्माण के नाम पर हजारों करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार किया गया। आप पंजाब में जाकर दोनों हाथों से पंजाब को लूट रही है। मैं पंजाब सरकार के अधिकारियों से अनुरोध करना चाहता हूं कि वे इस लूट में शामिल न हों। मैं ईडी की इस कार्रवाई का स्वागत करता हूं।