Expressway In Bihar: गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे से जुड़ा बड़ा अपडेट, जानें कहां तक पहुंचा काम और किन जिलों को होगा फायदा…
Expressway In Bihar: गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे से जुड़ा बड़ा अपडेट है. ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे के लिए सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने सर्वे के काम में तेजी ला दी है. जिसके बाद गांवों में जाकर जमीन की नापी की जा रही है. कई जगहों को चिह्नित कर पिलर लगाए जा रहे हैं. इससे उत्तर बिहार और सीमांचल के लोगों को बड़ा फायदा होने वाला है.
इस कंपनी को मिली जिम्मेदारी
दरअसल, यह एक्सप्रेसवे गोरखपुर से शुरू होगा और बिहार के जिलों से गुजरते हुए पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी तक जाएगा. जिससे बिहार में बड़ी संख्या में लोगों को फायदा पहुंचेगा. गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे के लिए डीपीआर तैयार करने की जिम्मेदारी भोपाल की कंपनी एलएन मालवीय इंफ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड को दी गई है. इसे लेकर तेजी से काम किया जा रहा है.
2028 तक निर्माण पूरा करने का लक्ष्य
परियोजना निदेशक अमरेश कुमार शर्मा की माने तो, 2025 तक सर्वे और डीपीआर का काम पूरा कर लेने की योजना है. जिसके बाद जमीन अधिग्रहण कर तेजी से निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा. इसके साथ ही गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे को लेकर लक्ष्य तय किया गया है कि साल 2028 तक यह पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा.
इन दो जिलों को बड़ा फायदा
गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे के बनने से बिहार के दो जिलों के लोगों को खासकर फायदा होगा. यह एक्सप्रेसवे शिवहर और सीतामढ़ी से होकर गुजरेगा. शिवहर जिले में 15.8 किलोमीटर लंबा हिस्सा आएगा, तो वहीं सीतामढ़ी के 28 गांव इस परियोजना की शामिल होंगे. आगे यह एक्सप्रेसवे मधुबनी जिले से भी जुड़ेगा.
उद्योग, रोजगार और व्यापार को बढ़ावा
दरअसल, इस एक्सप्रेसवे के जरिये पटना, दरभंगा, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, अररिया और कटिहार जिलों के बीच कनेक्टिविटी बढ़ने संभावना है. इसके अलावा गोरखपुर से सिलीगुड़ी तक का सफर आसान हो सकेगा, सफर में लोगों के समय की बचत होगी, उद्योग, रोजगार और व्यापार को भी बढ़ावा मिल सकेगा. ऐसे में गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे बिहार के लिए बेहद खास होगा.
Also Read: CM Nitish Gift: बिहार में इंडस्ट्री लगाओ और फ्री जमीन पाओ, सीएम नीतीश का बड़ा एलान, जानिए डिटेल में…
The post Expressway In Bihar: गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे से जुड़ा बड़ा अपडेट, जानें कहां तक पहुंचा काम और किन जिलों को होगा फायदा… appeared first on Prabhat Khabar.