EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

सावधान! कहीं हैक तो नहीं हो गया आपका स्मार्ट फोन, कैसे पहचाने?


Phone hacking signs: आज के समय में स्मार्टफोन सिर्फ कॉल करने या चैट करने की चीज नहीं रह गया है। इसमें हमारी बैंकिंग डिटेल्स, सोशल मीडिया अकाउंट्स, ऑफिस का डेटा और निजी तस्वीरें सब कुछ मौजूद रहता है। ऐसे में अगर फोन हैक हो जाए, तो यह हमारी प्राइवेसी और सुरक्षा के लिए बहुत बड़ा खतरा बन सकता है। कई बार लोग समझ ही नहीं पाते कि उनका फोन हैक हो चुका है। आइए कुछ पॉइंट्स में समझते हैं हैक हुए फोन को कैसे करें।

अगर आपका फोन अचानक बहुत स्लो हो जाए और आपने कोई नया या भारी ऐप इंस्टॉल न किया हो, तो यह खतरे की निशानी हो सकती है। इसके अलावा इंटरनेट डाटा का असामान्य रूप से तेजी से खत्म होना भी इस बात का संकेत है कि बैकग्राउंड में कोई वायरस या मैलवेयर काम कर रहा है।

—विज्ञापन—

बैटरी का जल्दी खत्म होना

अगर आपके फोन की बैटरी पहले से कहीं ज्यादा जल्दी खत्म होने लगे, तो यह भी हैकिंग का लक्षण हो सकता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि बैकग्राउंड में कई अनजान प्रोसेस चलते रहते हैं, जो फोन की एनर्जी खा जाते हैं।

अजीब कॉल और मैसेज

अगर आपके नंबर से बिना जानकारी के किसी को मैसेज या कॉल जा रहे हैं, या आपको अजीब लिंक और मैसेज लगातार मिल रहे हैं, तो इसे हल्के में न लें। यह साफ संकेत है कि आपके फोन में कुछ गड़बड़ है।

—विज्ञापन—

ये भी पढ़ें- Lava ने लॉन्च किया 5G गेमिंग स्मार्टफोन, कम बजट में शानदार फीचर्स

फोन का बार-बार हैंग होना

फोन का अचानक हैंग होना, अपने-आप रीस्टार्ट होना या ऐप्स का खुद से खुलना-बंद होना भी हैकिंग की ओर इशारा करता है। इसके अलावा अगर आपके फोन में ऐसे ऐप्स दिखें जिन्हें आपने कभी डाउनलोड ही नहीं किया, तो सावधान हो जाएं।

सोशल मीडिया और ईमेल पर दिक्कतें

अगर आपके सोशल मीडिया या ईमेल अकाउंट से बार-बार लॉगआउट हो रहा है या आपको अजीब-सी एक्टिविटी नोटिफिकेशन मिल रही है, तो इसका मतलब है कि कोई और आपके अकाउंट में घुसने की कोशिश कर रहा है।

कैसे बचें

सबसे पहले केवल Google Play Store या Apple App Store से ही ऐप डाउनलोड करें। थर्ड पार्टी साइट्स से ऐप इंस्टॉल करने से हमेशा बचें। फोन का सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी अपडेट समय-समय पर जरूर इंस्टॉल करें क्योंकि पुराने वर्जन हैकर्स के लिए आसान टारगेट बन जाते हैं।

ये भी पढ़ें- शानदार ऑफर: इस Wi-Fi कनेक्शन पर मिल रहा 1000 रुपये का फायदा

स्ट्रॉन्ग पासवर्ड और 2FA जरूरी

अपने सभी अकाउंट्स और फोन लॉक के लिए मजबूत पासवर्ड बनाएं और टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) जरूर ऑन करें। पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल कम करें क्योंकि यह हैकर्स के लिए सबसे आसान रास्ता होता है।

एंटीवायरस और सतर्कता जरूरी

अपने फोन में भरोसेमंद एंटीवायरस या सिक्योरिटी ऐप इंस्टॉल करें, ताकि खतरनाक ऐप्स और वायरस समय रहते ब्लॉक हो जाएं। साथ ही, ईमेल, मैसेज या सोशल मीडिया पर आए किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से बचें।

फोन हैकिंग से बचने का सबसे अच्छा तरीका है सावधानी और सही डिजिटल आदतें। अगर आपको ऊपर बताई गई बातें अपने फोन में दिखें, तो तुरंत पासवर्ड बदलें और जरूरत पड़ने पर साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट से मदद लें।