Anupama: रुपाली गांगुली का सीरियल अनुपमा छोटे पर्दे का पॉपुलर शो है. लेटेस्ट ट्रैक में दिखाया जा रहा है कि प्रार्थना और अंश की शादी में हंगामा होता है. मोटी बा और ख्याति नहीं चाहते कि प्रार्थना शाह परिवार में बहू बनकर जाए. दूसरी तरफ गौतम उन दोनों को भड़काने पर लगा हुआ है. ट्रैक के अलावा बात करें तो कुछ हफ्ते पहले सीरियल के सेट पर आग लग गई थी. अब इस घटना पर प्रेम यानी शिवम खजूरिया ने बात की.
शिवम खजूरिया ने सेट पर आग लगने की घटना के बारे में ये बताया
शिवम खजूरिया ने बॉलीवुड लाइफ से बातचीत में कहा, “आग वाले दिन जब मैं सेट पर गया तो, वहां पहुंचते ही जगह को बिखरा हुआ देखकर मेरी आंखों में आंसू आ गए. यह सेट हमारा वर्कस्पेस है, हमारा दूसरा घर है. लेकिन जब मैंने रजन शाही सर को हिम्मत से खड़े देखा तो मुझे भी साहस मिला. उन्होंने किसी को घबराने नहीं दिया, जबकि साफ था कि अंदर से वो चिंतित थे. उन्होंने हमें भरोसा दिलाया कि जल्द ही शूटिंग फिर शुरू होगी और ये भी बताया कि सेट पर मौजूद सभी लोग सुरक्षित हैं.”
शिवम ने कहा- मैंने रुपाली मैम को टूटते देखा…
शिवम खजूरिया ने आगे कहा, “मैंने रुपाली मैम को भी टूटते हुए देखा. वो शो की शुरुआत से इसके साथ हैं और इसे शुरू से बढ़ते हुए देखा है. मेरे जैसे किसी इंसान के लिए, जो सिर्फ एक साल से अनुपमा का हिस्सा है, ये बहुत दर्दनाक था. मैं सोच भी नहीं सकता कि उन्हें कैसा लगा होगा. ऐसी स्थिति में रूपाली मैम और राजन सर को इतनी मजबूती से खड़े देखकर हम सबको वो हिम्मत मिली, जिसके बारे में हमें खुद भी पता नहीं था.”
जानें क्या दिखाया गया अनुपमा में
अनुपमा में दिखाया गया कि पंडित अंश को प्रार्थना की मांग में सिंदूर भरने के लिए कहते हैं. उसकी शादी को देखकर अनु को अपनी शादी की यादें ताजा हो जाती हैं और उसे याद आता है कि कैसे अनुज ने उसकी मांग में सिंदूर भरी थी. अंश प्रार्थना के गले में मंगलसूत्र बांधता है. जिसके बाद पंडित कहता है कि ये शादी पूरी हो गई और आज से दोनों पति-पत्नी है.
यह भी पढ़ें– War 2 Worldwide Collection: ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की फिल्म दुनियाभर में हिट या फ्लॉप? कलेक्शन करेगा हैरान