EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

पटना में दर्दनाक हादसा, बेकाबू थार ने रौंदी जिंदगियां, 4 की मौके पर मौत, एक नाज़ुक


Patna News: पटना के बाढ़ अनुमंडल में रात होते-होते पूरे इलाके में चीख-पुकार, आगजनी और हंगामे की गूंज फैल गई. लोग गुस्से से सड़क पर उतर आए, एनएच-30ए जाम हो गया और हालात बेकाबू हो गए. यह सिर्फ एक सड़क हादसा नहीं था, बल्कि लापरवाही और शराबखोरी का वह स्याह चेहरा था जिसने एक ही परिवार की खुशियाँ छीन लीं.

हादसे की पूरी कहानी

यह हादसा बाढ़ थाना क्षेत्र के जामुनीचक गांव के पास एनएच-30ए पर हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार से आ रही थार अचानक सड़क किनारे पैदल जा रहे लोगों पर चढ़ गई. एक-एक कर सभी पांच लोग उसकी चपेट में आ गए.

मौके पर ही दो महिलाओं और दो बच्चियों ने दम तोड़ दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल एक लड़की को आनन-फानन में पटना पीएमसीएच भेजा गया, जहां उसकी हालत नाज़ुक बनी हुई है.

हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोग गुस्से से उबल पड़े. सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया, एनएच-30ए को जाम कर दिया और टायर जलाकर आगजनी की. जाम के कारण घंटों तक यातायात बाधित रहा.

लोगों का आरोप है कि नशे की हालत में थार चालक ने एक ही परिवार के लोगों को कुचल दिया और मौके से फरार हो गया.

पुलिस की छानबीन

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराने में जुट गई. पुलिस ने घटनास्थल से थार गाड़ी का टूटा हुआ हिस्सा भी बरामद किया है. चालक की तलाश तेज कर दी गई है. जामुनीचक गांव में मातम पसरा है.

परिजन सदमे में हैं, रो-रोकर बुरा हाल है. जिसने भी यह घटना देखी उसकी आंखें भर आईं. हादसे ने पूरे पटना जिले को झकझोर दिया है.

Also Read: Bihar News: पटना को 1056 करोड़ की सौगात,अब पटना में नहीं फंसेंगे जाम में