War 2: जूनियर एनटीआर ने बॉलीवुड में अपनी फिल्म ‘वॉर 2’ से धमाकेदार डेब्यू किया था. अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में उनके साथ ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी नजर आए. फिल्म 14 अगस्त को रिलीज हुई थी और इसने अबतक बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया.
इस फलता के बीच अब खबर है कि एनटीआर अपनी अगली फिल्मों की तैयारी में जुट गए हैं. निर्देशक प्रशांत नील के साथ उनकी आने वाली फिल्म ड्रैगन और सीक्वल ‘देवरा 2’ पर जल्द ही काम शुरू होगा. आइये बताते हैं पूरी डिटेल्स.
देवरा 2 का शूटिंग शेड्यूल
देवरा साल 2024 में रिलीज हुई थी, जिसमें एनटीआर और जाह्नवी कपूर की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आई थी. अब इसके सीक्वल से फैंस को और ज्यादा उम्मीदें हैं. सूत्रों के मुताबिक, देवरा 2 के शूटिंग का शेड्यूल पहले जैसा ही रहेगा और इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है.
जूनियर एनटीआर के करियर के बारे में…
एनटीआर, महान अभिनेता और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन. टी. रामाराव के पोते हैं. उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट ब्रह्मर्षि विश्वामित्र (1991) और रामायणम (1997) में काम किया था. 2001 में निन्नू चूडालानी से बतौर हीरो करियर शुरू करने के बाद उन्होंने स्टूडेंट नंबर 1, आदी, सिम्हाद्री, राखी, यमदोंगा, अधूर्स, वृंदावनम और बादशाह जैसी कई सुपरहिट फिल्में दीं.
अब देखना दिलचस्प होगा कि Dragon और Devara 2 से जूनियर एनटीआर अपनी पैन-इंडिया पॉपुलैरिटी को कितना आगे बढ़ा पाते हैं.
यह भी पढ़े: War 2 vs Coolie Box Office Day 12: वॉर 2 या कुली? बॉक्स ऑफिस पर किसकी धाक और किसे मिली मात, कलेक्शन ने बता दिया
यह भी पढ़े: OTT Releases This Week: अगस्त के लास्ट वीक होगा खूब एंटरटेनमेंट, नेटफ्लिक्स से प्राइम वीडियो तक पर आएंगी कई लेटेस्ट रिलीजेज