Bhojpuri Teej Song: रानी चटर्जी और मोनालिसा पर फिल्माया गया तीज स्पेशल गाना ‘सईया खातिर निर्जला उपवास’ एक बार फिर यूट्यूब पर छा गया है. कल यानी 26 अगस्त को हरतालिका तीज मनाया जायेगा, जिसे लेकर महिलाओं में बहुत उत्साह देखा जा रहा है. साथ ही यह गाना खूब पसंद किया जा रहा है.