एशिया कप में शोएब अख्तर दिखा रहे थे अकड़ तो भज्जी ने दिखाई औकात, हाई वोल्टेज ड्रामा देख सब रह गए हैरान
Asia Cup 2010, India vs Pakistan: एशिया कप 2025 के शुरु होने में कुछ ही दिन बचे है. 9 सिंतबंर से यह टूर्नामेंट दुबई में टी20 फॉर्मेंट में खेला जाएगा. लेकिन इस पूरे टूर्नामेंट को सबसे ज्यादा मजेदार बनाता है भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला हाई वोल्टेज ड्रामा मैच. अब तक दोनों टीमें एशिया कप में कुल 19 बार आमने-सामने भिड़ी है, जिसमें से 10 बार भारत का पलड़ा भारी रहा है. वहीं 6 बार पाकिस्तान ने जीत का स्वाद चखा है और तीन बार मैच का कोई नतीजा नहीं निकला. लेकिन India vs Pakistan का यह मैच इतना आसान नहीं होता है. इस मैच में न केवल फैंस के बीच ही लड़ाई होती है, बल्कि कई बार मैदान पर खिलाड़ी भी भिड़ जाते हैं.
ऐसे ही यादगार मुकाबलों में से एक था एशिया कप 2010 में खेला गया भारत-पाकिस्तान का मैच, जहां हरभजन सिंह ने बल्ले से कमाल दिखाकर टीम इंडिया को रोमांचक जीत दिलाई थी. शोएब अख्तर के साथ उनकी तकरार और मोहम्मद आमिर पर लगाया गया जीत का छक्का आज भी क्रिकेट फैंस की यादों में ताजा है.
हरभजन बनाम शोएब अख्तर
साल 2010 के एशिया कप के दौरान भी कुछ ऐसा ही हुआ जब एशिया कप के लीग मैच के दौरान भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह और पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर मैदान पर आमने-सामने आ गए. दोनों दिग्गजों के बीच तकरार बढ़ गई. इसका अंजाम ये हुआ कि भज्जी ने छक्का लगाकर टीम इंडिया को मैच जिताया.
सलमान बट और कामरान अकमल का दम
19 जून 2010 को दाम्बुला के रणगिरी दाम्बुला इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी. टीम ने 49.3 ओवर में 267 रन बनाए और ऑलआउट हो गई. सलमान बट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 74 रन बनाए, जिसमें 9 चौके शामिल थे. कामरान अकमल ने मिडिल ऑर्डर में आते हुए 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 51 रन की पारी खेली. हालांकि पाकिस्तान एक बड़ा स्कोर खड़ा करने की स्थिति में दिख रहा था, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट निकालकर दबाव बनाए रखा.
भारत की शुरुआत लड़खड़ाई
268 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ओपनर वीरेंद्र सहवाग केवल 47 रन के टीम स्कोर पर आउट हो गए. इसके बाद विराट कोहली भी 82 रन के स्कोर पर चलते बने. मध्यक्रम से गौतम गंभीर और एमएस धोनी ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन पाकिस्तान के गेंदबाज लगातार दबाव बनाए हुए थे. मैच का रोमांच उस समय और बढ़ गया जब आखिरी 23 गेंदों पर भारत को 36 रनों की दरकार थी.
शोएब अख्तर-हरभजन सिंह की तकरार
47वें ओवर में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर गेंदबाजी करने आए. उनकी दूसरी गेंद पर हरभजन सिंह ने शानदार छक्का जड़ा, जिसके बाद पूरे स्टेडियम में “भज्जी-भज्जी” के नारे गूंजने लगे. इसके तुरंत बाद सुरेश रैना ने भी अख्तर को 49वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का जड़ दिया. हालांकि इस दौरान अख्तर और हरभजन आमने-सामने भी आए. दोनों के बीच मैदान पर तीखी नोकझोंक हुई, लेकिन हरभजन का आत्मविश्वास कम नहीं हुआ.
Asia Cup 2010. A thrilling India v Pakistan game on progress. @harbhajan_singh hits Shoaib Akhtar for 6. Shoaib, perhaps fustrated, has a go at Bhajji before the final over. When 3 runs were needed of 2 balls, Harbhajan hit a six! See Shoaib’s reaction after that hit 😂 pic.twitter.com/VYPLUOJzoB
— Mainak Sinha🏏📽️ (@cric_archivist) October 18, 2021
आखिरी ओवर का रोमांच
अब भारत को जीत के लिए अंतिम ओवर में 7 रन चाहिए थे. गेंदबाजी मोहम्मद आमिर के हाथ में थी.
- पहली गेंद पर रैना ने सिंगल लिया.
- दूसरी गेंद पर रन आउट होकर रैना पवेलियन लौट गए.
- तीसरी और चौथी गेंद पर प्रवीण कुमार ने 3 रन जुटाकर स्ट्राइक हरभजन को दी. अब आखिरी 2 गेंदों पर 3 रन चाहिए थे और हरभजन स्ट्राइक पर थे.
हरभजन का विजयी छक्का
पांचवीं गेंद पर आमिर ने फुल लेंथ डाली और हरभजन ने जोरदार शॉट खेला. गेंद सीधे स्टैंड्स में जा गिरी और भारत ने रोमांचक अंदाज में मैच जीत लिया. हरभजन सिंह ने 11 गेंदों में 15* रन बनाए, जिसमें उनके दो यादगार छक्के शामिल थे. मैच खत्म होने के बाद शोएब अख्तर का गुस्सा सातवें आसमान पर था. खुद अख्तर ने बाद में खुलासा किया कि हार से नाराज होकर वह होटल में हरभजन से भिड़ने तक पहुंच गए थे.
ये भी पढ़ें-
भारत-पाकिस्तान के बीच पहला मैच और सीरीज कौन जीता? बवाल की शुरुआत भी यहीं हुई, जब लाठी लेकर दौड़े भारतीय कप्तान
Women’s World Cup: वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान, फतिमा बनी कप्तान, इसको पहली बार मिला मौका