रेनॉ ने अपने SUV सेगमेंट की नई Renault kiger facelift को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। स्टाइलिश लुक और वाइब्रेंट कलर में लॉन्च की गई इस मॉ़डल की कीमत 6.29 लाख रुपये रखी गई है। जबकि इसका ज्यादा पावरफुल टर्बो वेरिएंट 9.99 लाख रुपये से शुरू होता है। हाल ही में कंपनी ने Triber का फेसलिफ्ट लॉन्च किया था और अब Kiger के साथ वह इस सेगमेंट में अपनी मौजूदगी और मजबूत करना चाहती है।
एक्सटर्नल लुक में किए गए चेंज
नई Renault Kiger में पिछले मॉडल के मुकाबले हल्के लेकिन आकर्षक बदलाव किए गए हैं। इसमें अब स्लिमर ग्रिल के साथ नए डिजाइन की DRLs दी गई हैं। गाड़ी के सेंटर में कंपनी का नया लोगो लगाया गया है। हेडलैम्प और बम्पर डिजाइन को भी बदला गया है, जिसमें नीचे की तरफ फॉग लैंप दिए गए हैं। वहीं, गाड़ी का साइड प्रोफाइल पहले जैसा ही है, लेकिन इसमें 16-इंच के नए अलॉय व्हील्स और नया ग्रीन पेंट ऑप्शन जोड़ा गया है।
ये भी पढ़ें- भारत के ज्यादा रेंज देने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, नंबर 3 तो सबसे बजट फ्रेंडली
इंटीरियर और केबिन लेआउट
अंदर से SUV का लेआउट लगभग वैसा ही रखा गया है, लेकिन इसमें कुछ छोटे बदलाव किए गए हैं। अब डैशबोर्ड को ब्लैक और लाइट ग्रे ड्यूल-टोन कलर में पेश किया गया है। इसके अलावा, इसमें 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। कंपनी का दावा है कि Kiger में 405 लीटर का बूट स्पेस और सेकेंड रो में 222 mm का नी-रूम दिया गया है।
फीचर्स और सेफ्टी
नई Renault Kiger में फीचर्स की लंबी लिस्ट है। इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 360-डिग्री कैमरा, ऑटो हेडलाइट्स और वाइपर्स, वायरलेस चार्जर जैसे फीचर्स शामिल हैं। सेफ्टी के लिए SUV में अब 6 एयरबैग्स (स्टैंडर्ड), ESP, टायर प्रेशर मॉनिटर, हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। कंपनी ने इन फीचर्स को चार वेरिएंट्स – Authentic, Evolution, Techno और Emotion में बांटा है।
ये भी पढ़ें- इस जगह अब नहीं लगेगा Toll, इलेक्ट्रिक वाहन मालिकों के लिए गुड न्यूज
इंजन और परफॉर्मेंस
इंजन विकल्प की बात करें तो Kiger में दो इंजन मिलते हैं
- 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन (72 hp)
- 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (100 hp)
दोनों इंजनों के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन में AMT गियरबॉक्स का विकल्प है, जबकि टर्बो इंजन को CVT ऑटोमैटिक के साथ लिया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि Kiger इस सेगमेंट में सबसे बेहतर 0-100 किमी/घंटा टाइम देती है।