Govinda-Sunita Ahuja: गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में हैं. हाल ही में आई खबरों में बताया गया है कि सुनीता ने एक्टर पर चीटिंग, क्रूरता का आरोप लगाया है और 38 साल की शादी के बाद तलाक की अर्जी दी है. इस खबर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. अब कपल की बेटी टीना आहूजा ने इसपर रिएक्ट किया है.
गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक की खबरों पर टीना आहूजा ने तोड़ी चुप्पी
टीना आहूजा ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए फैंस का धन्यवाद दिया और अपने माता-पिता के तलाक की खबरों का भी खंडन किया. उन्होंने कहा, “ये सब अफवाहें हैं.” इसके अलावा, जब उनसे पूछा गया कि जब ऐसी खबरें बार-बार सामने आती हैं, तो उन्हें कैसा लगता है, तो अभिनेत्री ने स्वीकार किया कि वह इन अफवाहों पर ध्यान नहीं देतीं.
टीना आहूजा ने गोविंदा और सुनीता को लेकर क्या कहा
टीना आहूजा ने आगे कहा, “मैं एक खूबसूरत परिवार पाकर खुद को खुशकिस्मत मानती हूं और मीडिया, फैंस और प्रियजनों से हमें जो चिंता, प्यार और सपोर्ट मिल रहा है, उसके लिए मैं आभारी हूं.” हाउटरफ्लाई की रिपोर्ट के अनुसार, सुनीता आहूजा ने 5 दिसंबर, 2024 को बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दी थी. रिपोर्ट में कहा गया है कि आहूजा ने हिंदू विवाह अधिनियम 1955 की धारा 13 (1) (i), (ia), (ib) के तहत व्यभिचार, क्रूरता और परित्याग के आधार पर मामला दायर किया था.
गोविंदा के मैनेजर ने क्या कहा
गोविंदा के मैनेजर शशि ने भी एक इंटरव्यू में बताया, “हर जोड़ी में थोड़े बहुत मन मुताव तो होते ही रहते हैं. ये सब पुरानी बातें हैं, जिन्हें अब मिर्च मसाला लगा कर अपने फायदे के लिए लोग और मीडिया इस्तमाल करने की कोशिश कर रही हैं.”
यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Maha Twist: अंशुमन मर्डर केस में अरमान बनेगा अभीरा का वकील, अब विलेन बनेगा ये शख्स