EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

रांची में यहां बन रहा झारखंड का सबसे बड़ा दुर्गा पूजा पंडाल, 150 से अधिक कारीगर दिन-रात कर रहे काम


Durga Puja Pandal 2025: राजधानी रांची में एक से बढ़कर एक भव्य और आकर्षक दुर्गा पूजा पंडाल बनाये जा रहे हैं. श्री रामलाल पूजा समिति की ओर से इस वर्ष भी जिला स्कूल मैदान में भव्य दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है. यहां गुजरात के भुज स्थित प्रसिद्ध स्वामी नारायण मंदिर के प्रारूप पर भव्य पंडाल बनाया जा रहा है. यह पूजा पंडाल झारखंड का सबसे बड़ा पूजा पंडाल होने वाला है.

14000 वर्ग फीट क्षेत्र में बन रहा पंडाल

जिला स्कूल मैदान में पंडाल का निर्माण लगभग 14000 वर्ग फीट क्षेत्र में किया जा रहा है. इसकी लंबाई 140 फीट और चौड़ाई 120 फीट होगी. पंडाल में सजावट स्वदेशी सामग्रियों से की जायेगी. बंगाल के प्रसिद्ध कारीगर उत्तम दा के नेतृत्व में 150 से अधिक कारीगर पंडाल निर्माण कार्य में जुटे हुए हैं.

40 फीट ऊंचे मंच पर स्थापित होगी प्रतिमा

पंडाल के भीतर मां दुर्गा की प्रतिमा का निर्माण यहीं किया जा रहा है. यह प्रतिमा 40 फीट ऊंचे मंच पर स्थापित होगी, जिसकी ऊंचाई लगभग 20 फीट और चौड़ाई 35 फीट होगी. इसके अतिरिक्त मैदान में भगवान श्री विष्णु की 24 फीट ऊंची विशाल प्रतिमा भी आकर्षण का केंद्र होगी. यह फाइबर से बनी प्रतिमा कोलकाता से लायी जायेगी.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

पिछले वर्ष आकर्षण का केंद्र बना था पंडाल

मालूम हो श्री रामलाल पूजा समिति ने पिछले वर्ष 2024 में ही पहली बार दुर्गा पूजा का आयोजन किया था. उस वक्त अयोध्या के श्री राम मंदिर के प्रारूप पर तैयार पंडाल ने न केवल रांची बल्कि पूरे झारखंड के साथ ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, बिहार और बंगाल के विभिन्न जिलों से आए श्रद्धालुओं को आकर्षित किया था.

इसे भी पढ़ें

Surya Hansda Encounter: मामले की जांच करने गोड्डा पहुंची NCST टीम, कहा- “कई कड़ियां गायब…”

धनबाद में डायरिया का कहर: मरीज को खाट पर लादकर एंबुलेंस तक पहुंचाया, अस्पताल में मौत, दर्जनों इलाजरत

Festival Special Train: पर्व-त्योहार में ट्रेनों का सफर होगा आसान, चलेंगी ये चार जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट