Ganesh Puja 2025 Nauvari Saree Look: गणेश उत्सव में मचाएं धूम नौवारी साड़ी लुक में करें बप्पा का स्वागत
Ganesh Puja 2025 Nauvari Saree Look: गणेश पूजा 2025 का त्योहार बेहद खास होता है. इस दिन जहां लोग श्रद्धा और आस्था के साथ बप्पा का स्वागत करते हैं, वहीं महिलाएं अपनी पारंपरिक खूबसूरती को निखारने के लिए खास तैयारियां करती हैं. महाराष्ट्र में इस पर्व का रंग और भी अलग नजर आता है जब महिलाएं नौवारी साड़ी (Nauvari Saree) पहनकर पारंपरिक अंदाज में सजती-संवरती हैं.
महाराष्ट्रीयन नौवारी साड़ी न केवल परंपरा का प्रतीक है बल्कि यह मराठी कल्चर का अनोखा मेल भी है. अगर आप भी Ganesh Chaturthi पर आकर्षक और रॉयल दिखना चाहती हैं, तो इस तरह तैयार करें नौवारी साड़ी का परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक.
Ganesh Puja 2025 Nauvari Saree Look: नौवारी साड़ी लुक से निखारें अपनी पारंपरिक खूबसूरती
पारंपरिक नौवारी साड़ी का चुनाव
गणेश पूजा पर आपको सबसे पहले नौवारी साड़ी का सही चुनाव करना होगा.
- लाल, हरा, बैंगनी और पीला रंग इस मौके पर सबसे शुभ माने जाते हैं.
- सिल्क, कॉटन सिल्क या पैठणी डिजाइन वाली नौवारी साड़ियां गणेश पूजा के लिए परफेक्ट रहती हैं.
- बॉर्डर पर गोल्डन जरी का काम आपके लुक को और ज्यादा आकर्षक बना देगा.
पटका (दुपट्टा) का महत्व
नौवारी साड़ी के साथ पटका यानी दुपट्टा पहनना लुक को पूरा करता है.
- इसे कंधे पर डालकर या कमर पर बांधकर कैरी किया जा सकता है.
- गणेश पूजा में ज्यादातर औरतें ग्रीन या रेड पटका चुनती हैं.
- यह पूरे लुक को और अधिक पारंपरिक बना देता है.
महाराष्ट्रीयन ज्वेलरी से सजाएं खुद को

गणेश पूजा के लिए मराठी ज्वेलरी आपके लुक में चार चांद लगा देगी.
- महाराष्ट्रीयन नथ: नथ मराठी लुक की पहचान है, इसे जरूर पहनें.
- हरी और लाल चूड़ियां: ये हाथों की खूबसूरती बढ़ाती हैं और शुभ मानी जाती हैं.
- कमरबंद (Kamarbandh): नौवारी साड़ी के साथ कमरबंद बेहद स्टाइलिश और ट्रेडिशनल लगता है.
- बिंदी: गोल या लंबी लाल बिंदी आपके चेहरे पर आकर्षण लाती है.
- इसके अलावा गले में ठुस्सी हार और कानों में झुमके भी शानदार विकल्प हैं.
सिंपल लेकिन ग्लैमरस मेकअप और टचअप
नौवारी साड़ी के साथ आपका मेकअप भी सिंपल लेकिन ग्लैमरस होना चाहिए.
- बेसिक फाउंडेशन और हल्का काजल लगाएं.
- आंखों को डार्क काजल और आईलाइनर से उभारें.
- लिपस्टिक के लिए रेड या मैरून शेड चुनें.
- माथे पर बड़ी लाल बिंदी लगाना न भूलें.
- हल्की ग्लो हाईलाइटर और सिंपल हेयर बन आपके लुक को पूरा कर देगा.
कोल्हापुरी चप्पल और जूती से पूरा करें लुक
गणेश पूजा में जब आप नौवारी साड़ी पहनती हैं, तो पैरों में कोल्हापुरी चप्पल या पारंपरिक जूती पहनना सबसे अच्छा विकल्प है.
- ये न केवल आरामदायक होती हैं बल्कि पूरे लुक में पारंपरिक टच भी देती हैं.
- गोल्डन बॉर्डर वाली जूती आपके लुक को और रॉयल बनाएगी.
गणेश पूजा 2025 पर नौवारी साड़ी का लुक आपको ट्रडिशनल और अट्रैक्टिव लुक देगा. सही रंग की साड़ी, पटका, मराठी ज्वेलरी, सिंपल लेकिन ग्रेसफुल मेकअप और कोल्हापुरी चप्पल का मेल आपके लुक को कम्प्लीट बना देगा.
Also Read: Teej Makeup Tips: तीज पर आजमाएं ये 3 मेकअप स्टेप्स और पाएं ग्लोइंग लुक
Also Read: Gudi Padwa Nauvari Saree Look: गुड़ी पड़वा पर अपनाएं नौवारी साड़ी लुक दिखें मराठी मुलगी की तरह खास
The post Ganesh Puja 2025 Nauvari Saree Look: गणेश उत्सव में मचाएं धूम नौवारी साड़ी लुक में करें बप्पा का स्वागत appeared first on Prabhat Khabar.