Patna Police News: पटना में पुलिस अधिकारियों के मोबाइल नंबर बदल दिए गए हैं. बिहार पुलिस मुख्यालय ने आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए IG, SSP से लेकर थानेदार तक के नए आधिकारिक मोबाइल नंबर जारी कर दिए हैं. अब लोग किसी भी समस्या या शिकायत पर सीधे संबंधित पुलिस अधिकारी से संपर्क कर सकेंगे.
IG से लेकर SSP तक के नंबर बदले
बिहार पुलिस मुख्यालय ने एक अहम पहल करते हुए पटना जिले के सभी पुलिस अधिकारियों और थानेदारों के मोबाइल नंबर बदल दिए हैं. अब नए आधिकारिक मोबाइल नंबरों के जरिए लोग सीधे संपर्क कर सकेंगे. इन नंबरों को आम जनता की सुविधा के लिए सार्वजनिक किया गया है.
इस सूची में पटना रेंज के IG, पटना SSP, सेंट्रल पटना SP, ईस्ट पटना SP, वेस्ट पटना SP और ग्रामीण SP शामिल हैं. इनके अलावा ट्रैफिक SP, SP क्राइम, SP लॉ एंड ऑर्डर और SP एडमिन के भी नए नंबर उपलब्ध करा दिए गए हैं.
DSP और SDPO के भी नए नंबर
पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी की गई जानकारी के अनुसार, पटना जिले के सभी DSP और SDPO के मोबाइल नंबर भी बदल दिए गए हैं. इसका मकसद यह है कि लोग अपनी समस्या सीधे संबंधित पदाधिकारी तक पहुंचा सकें और शिकायतों के निपटारे में तेजी आए.
सर्किल इंस्पेक्टर और थानेदार भी शामिल
नई व्यवस्था के तहत पटना जिले के सभी सर्किल इंस्पेक्टर और थानेदार (SHO) को भी नए मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं. इसका मतलब है कि अब किसी भी थाना क्षेत्र का व्यक्ति अपने थानेदार को नए आधिकारिक नंबर पर सीधे कॉल कर सकता है.





जनता को सुविधा, सिस्टम होगा पारदर्शी
इस कदम का सीधा फायदा आम लोगों को मिलेगा. अब किसी भी अपराध, विवाद या आपात स्थिति में लोगों को थाने में जाकर लंबी प्रक्रिया से नहीं गुजरना होगा. वे चाहें तो संबंधित अफसर को सीधे फोन कर सकते हैं.
साथ ही यह कदम पुलिस सिस्टम को और अधिक पारदर्शी और जवाबदेह बनाने की दिशा में अहम साबित होगा.
पटना में पुलिस अधिकारियों और थानेदारों के मोबाइल नंबर बदलने की यह पहल आम लोगों के लिए बड़ी राहत है. अब शिकायतों और समस्याओं का समाधान पहले से ज्यादा तेज़ और सीधे तरीके से संभव होगा.
पुलिस मुख्यालय का मानना है कि इस व्यवस्था से न सिर्फ जनता का भरोसा बढ़ेगा, बल्कि पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली भी और अधिक कारगर होगी.
Also read : Bihar Makhana Industry: मखाना और चावल से बदलेगी बिहार की तस्वीर, स्थानीय उद्यमियों ने थामी कमान