संजू सैमसन की 42 गेंद में तूफानी सेंचुरी, एशिया कप से पहले गंभीर को दिया संदेश, इस बदलाव पर दो बार सोचेंगे हेड कोच
Sanju Samson 42 ball century in KCL 2025: एशिया कप में भारत के ओपनर के तौर पर अपनी जगह को लेकर बनी अनिश्चितता के बीच संजू सैमसन ने केरल क्रिकेट लीग (KCL) में शानदार शतक जड़कर जवाब दिया है. इसी लीग के पिछले मैच में नंबर छह पर बल्लेबाजी करते हुए खेला था, जहाँ उन्होंने 22 गेंदों पर सिर्फ 13 रन बनाए थे. लेकिन जब उन्होंने दोबारा ओपनिंग करने का फैसला किया और अपना जलवा दिखा दिया. संजू सैमसन ने रविवार (24 अगस्त) को कोच्चि ब्लू टाइगर्स की ओर से शानदार प्रदर्शन किया. तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए केरल क्रिकेट लीग 2025 के आठवें मैच में 30 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 51 गेंदों पर 121 रन बनाए. एरीज कोल्लम सेलर्स के खिलाफ 237 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सैमसन ने अपनी पारी में 14 चौके और 7 छक्के जड़े.
विकेटकीपर बल्लेबाज ने 23 अगस्त को अलेप्पी रिपल्स के खिलाफ कोच्चि ब्लू टाइगर्स की ओर से नंबर छह पर बल्लेबाजी की थी और बल्ले से जूझते नजर आए थे. लेकिन ऐसा लग रहा था कि सैमसन मध्यक्रम में अपनी दावेदारी ठोकने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि शुभमन गिल के अभिषेक शर्मा के साथ भारत के दूसरे ओपनर होने की उम्मीद है. सैमसन ने भारत के लिए पिछली तीन टी20आई सीरीज में ओपनर के रूप में खेला था, लेकिन पिछले हफ्ते एशिया कप 2025 की टीम में शुभमन गिल को उपकप्तान बनाए जाने से उनकी जगह खतरे में पड़ गई. कई विशेषज्ञों का मानना था कि गिल, विश्व के नंबर-1 टी20आई बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग करेंगे और सैमसन को बाहर होना पड़ेगा.
सैमसन का सबसे तेज KCL अर्धशतक
कोच्चि ब्लू टाइगर्स के लिए एरीज कोल्लम सेलर्स के खिलाफ संजू ओपनिंग करने उतरे. 237 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने तेज शुरुआत की. पहले ही ओवर में तीन चौके लगाए और तीसरे ओवर में लगातार चार चौके जड़ दिए. सैमसन ने सिर्फ 16 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया. फिफ्टी तक पहुँचने के दौरान उन्होंने 11 चौके (10 चौके और 1 छक्का) लगाए. यह KCL के इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक था.
लेकिन यह तो शुरुआत भर थी. लक्ष्य अभी भी दूर था. सैमसन को पता था कि उन्हें जारी रखना होगा. KCL में उनका पहला शतक 14वें ओवर की पांचवीं गेंद पर आया, जब उन्होंने सिर्फ 42 गेंदों पर 100 रन पूरे किए. उनके 100 रनों में से 82 रन बाउंड्री से आए (13 चौके और 5 छक्के). 237 रनों के लक्ष्य के लिए जरूरी रनगति लगभग 200 थी, लेकिन सैमसन ने सिर्फ 7 ओवर (42 गेंदों) में शतक बनाकर 238.10 के स्ट्राइक रेट से खेल दिखा दिया.
सेंचुरी पूरा करने के बाद संजू ने दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया और फिर अपने बड़े भाई सैली को गले लगाया. सैली, संजू की तरह क्रिकेटर हैं और कोच्चि ब्लू टाइगर्स के कप्तान भी हैं. जब संजू ने शतक पूरा किया, तब सैली नॉन-स्ट्राइकर छोर पर मौजूद थे. सैमसन भाइयों के इस भावुक पल का वीडियो केरल क्रिकेट लीग ने एक्स (X) पर शेयर किया, जो देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो गया.
A 🅃🄾🄽 of Power 🤩
Sanju Samson, that was ruthless. 🔥#KCLSeason2 #KCL2025 pic.twitter.com/pKDx75vF5R
— Kerala Cricket League (@KCL_t20) August 24, 2025
आखिरकार सैमसन 121 रन बनाकर आउट हुए, उनकी पारी 51 गेंदों की रही. इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 7 छक्के लगाए. लेकिन वह अकेले टाइगर्स को जीत नहीं दिला सके. सौभाग्य से उनकी पारी बेकार नहीं गई, क्योंकि मुहम्मद आशिक ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर मैच जितवा दिया.
टी20 में ओपनर के तौर पर सैमसन का रिकॉर्ड
सैमसन अब तक भारत के लिए बतौर ओपनर 17 टी20आई मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने तीन शतक और एक अर्धशतक की मदद से 522 रन बनाए हैं. 2024 में उन्होंने इतिहास रचते हुए एक ही कैलेंडर वर्ष में तीन टी20आई शतक लगाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बनने का गौरव हासिल किया.
संजू की आईपीएल फ्रैंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने भी इस पारी का जश्न मनाने के लिए एक्स पर तीन पोस्ट किए. सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स के लिए कुल 149 आईपीएल मैच खेले हैं और 2 शतक व 23 अर्धशतक की मदद से 4027 रन बनाए हैं. ऐसे में उनकी ओपनिंग पोजिशन पर उन्होंने एक बार फिर से दावा ठोक दिया है, जिसे नजरअंदाज करना मुश्किल होगा.
ये भी पढ़ें:-
ढलान पर फैब फोर! मोईन अली और राशिद ने चुने क्रिकेट के अगले बिग फोर, इस कीवी खिलाड़ी का नाम शामिल कर चौंकाया
रणजी ट्रॉफी खेलना चाहते थे चेतेश्वर पुजारा, फिर इस वजह से बदल गया मन और ले लिया रिटायरमेंट
शाकिब अल हसन ने रचा इतिहास, टी20 में ऐसी उपलब्धि हासिल करने वाले बने दुनिया के पांचवें गेंदबाज