EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बच्चों की टेंशन 5 मिनट में हो जाएगी दूर, बस अपना लें ये जादुई ट्रिक्स


Parenting Tips: आज के तेज रफ्तार जीवन में बच्चों का मूड जल्दी खराब हो जाता है. माता-पिता के लिए यह चुनौतीपूर्ण हो सकता है कि वे बच्चों को खुश और रिलैक्स कैसे करें. इस आर्टिकल में हम आपको 5 आसान और असरदार तरीके बता रहे हैं, जिनसे आप सिर्फ 5 मिनट में अपने बच्चे की टेंशन छू-मंतर कर सकते हैं. मजेदार एक्टिविटी, हेल्दी स्नैक्स, पॉजिटिव शब्द, छोटा ब्रेक और रचनात्मक गतिविधियों के जरिए बच्चों का मूड तुरंत बेहतर बनाएं.

Parenting Tips: आज के तेज रफ्तार जीवन में बच्चों का मूड कभी भी बहुत जल्दी खराब हो जाता है. क्योंकि स्कूल की पढ़ाई का बोझ के अलावा दोस्तों के साथ खींचतान समेत उनके लाइफ में कई ऐसी एक्टिविटी होती है जिससे उनके मूड का खराब होना नॉर्मल है. ऐसे में कई बार माता-पिता के लिए भी यह चुनौतीपूर्ण हो जाता है कि वे अपने बच्चों को कैसे रिलैक्स कराएं. हर बात में डांट करके चुप करा देना सॉल्यूशन नहीं है. आज हम आपको ऐसे 5 आसान तरीके बता रहे हैं, जिनसे आप सिर्फ 5 मिनट में अपने बच्चे का टेंशन छू-मंतर कर सकते हैं.

मजेदार एक्टिविटी करें

जब भी बच्चे का मूड थोड़ा खराब दिखे तो आप उन्हें कोई खेल में व्यस्त कर दें. उनकी मन पसंद गेम्स को खेलने की अनुमति दें. हो सके तो आप भी उस खेल में थोड़ी देर के लिए सहभागी बन जाए. यह कोई सा भी गेम हो सकता है चाहे वह मोबाइल में लूडो खेलने हो या फिर पजल. या फिर कोई भी आउटडोर गेम. इससे उनका ध्यान तुरंत दूसरी चीजों में डायवर्ट हो जाएगा.

Also Read: Parenting Tips: महंगे कोर्स नहीं, ये छोटे हैक्स बनाएंगे आपके बच्चे को होशियार और स्मार्ट, दिमाग चलेगा कंप्यूटर से भी तेज

बच्चों के पसंदीदा स्नैक्स दें

बच्चों का मूड खराब उनका मन पसंद खाना भी टेंशन को दूर सकता है. कोशिश करें जिस दिन उनका मूड खराब रहे चुपचाप उनके पसंद का भोजन करा दें या बाहर से ऑर्डर कर दें. छोटे-छोटे हेल्दी स्नैक्स जैसे फल, ड्राई फ्रूट्स या नट्स भी उनके मूड को तुरंत उठाने में मदद कर सकते हैं.

पॉजिटिव शब्दों का इस्तेमाल करें

सकारात्मक शब्दों और प्रशंसा का इस्तेमाल करें. जैसे “तुमने बहुत अच्छा किया!” या “तुम मेरी छोटे स्टार हो!”। इससे बच्चे का आत्मविश्वास बढ़ता है और मूड अच्छा होता है.

छोटा ब्रेक दें

अगर बच्चा गुस्से में या उदास है, तो उसे 5 मिनट का छोटा ब्रेक दें. इस दौरान वह शांत हो सकता है और बाद में बेहतर महसूस करेगा.

रचनात्मक गतिविधियां कराएं

ड्राइंग, रंग भरना, या क्राफ्टिंग जैसे एक्टिविटी से बच्चों का मन हल्का होता है और उनका मूड जल्दी बदलता है.

Also Read: Parenting Tips: बच्चों का भविष्य बनेगा सुनहरा, इन 7 आसान तरीकों से बनाएं आत्मनिर्भर, सब करेंगे तारीफ