EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Delhi Metro का किराया आज से महंगा, DMRC ने जारी किए नए रेट, जानिए सारे स्लैब


Delhi Metro Fare Increased: दिल्ली मेट्रो में समफर करने वाले यात्रियों को झटका लगा है। दरअसल, दिल्ली मेट्रो ने किराए में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। यानी अब से यात्रियों को अपनी यात्रा के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। DMRC ने बताया कि दिल्ली मेट्रो सेवाओं के यात्री किराए में आज, यानी 25 अगस्त 2025 (सोमवार) से संशोधन किया गया है। इसमें वृद्धि न्यूनतम बढ़ोतरी की है। अब से यात्रा की दूरी के आधार पर यात्रियों को 1 से 4 रुपये तक एक्सट्रा देने होंगे।

आज से लागू होगा नया किराया

दिल्ली मेट्रो में आज से सफर करना थोड़ा महंगा पडे़गा। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने बताया कि 25 अगस्त 2025 से मेट्रो के किराए में बढ़ोतरी कर दी गई है। दूरी के आधार पर बढ़े हुए पैसे देने होंगे। ये 1 रुपये से 4 रुपये तक बढ़ाया गया है। वहीं, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर 5 रुपये तक बढ़ोतरी की गई है।

—विज्ञापन—

खबर अपडेट की जा रही है…

—विज्ञापन—