झारखंड का मानसून सत्र होगा हंगामेदार, रिम्स-2 और सूर्या हांसदा एनकाउंटर का मामला उठाएगा विपक्ष, बीजेपी को घेरेगा सत्ता पक्ष
Jharkhand Assembly Monsoon Session 2025: रांची, आनंद मोहन-झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार को हंगामेदार होगा. पक्ष-विपक्ष के विधायक अपने-अपने एजेंडा के साथ सदन पहुंचेंगे. सदन में नगड़ी में रिम्स-टू के निर्माण को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन का मामला गरमा सकता है. भाजपा विधायक चंपाई सोरेन को रविवार को दिनभर हाउस अरेस्ट कर रखा गया. नगड़ी में रैयतों और पुलिस के बीच झड़प हुई है. इस मामले को भाजपा सदन में उठायेगी. भाजपा गोड्डा में सूर्या हांसदा के एनकाउंटर का मामला भी उठायेगी. सत्ता पक्ष ने भी भाजपा को घेरने की रणनीति बनायी है. संविधान के 130वें संशोधन के विरोध में इंडिया गठबंधन के विधायक सदन के अंदर और बाहर विरोध करेंगे. सोमवार को सत्र की पहली पाली में प्रश्नकाल होना है. दूसरी पाली में अनुपूरक बजट पर चर्चा होनी है.
केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन करेगा सत्ता पक्ष
कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने बताया कि 25 और 26 अगस्त को सत्ता पक्ष केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन करेगा. सोमवार को 130वें संशोधन का विरोध होगा. भ्रष्टाचार रोकने और राजनीति में शुद्धिकरण के नाम पर भाजपा मनमानी कर रही है. इस संशोधन के माध्यम से भाजपा प्रतिपक्ष का मुंह बंद करना चाहती है और एनडीए में अपने घटक दलों को भी डरा-धमका कर रखना चाहती है. 26 अगस्त को सदन के बाहर और अंदर एसआइआर के मामले में इंडिया गठबंधन विरोध दर्ज करायेगा.
ये भी पढ़ें: बेटे की शादी के लिए महिला समूह से लिया लोन, बैंक में जमा कराए पैसे, झारखंड में साइबर ठगों ने इस नए हथकंडे से लगाया चूना
रिम्स-2 और सूर्या हांसदा का मामला उठायेगा विपक्ष
भाजपा के मुख्य सचेतक नवीन जायसवाल ने कहा है कि राज्य में लाठी-डंडे की सरकार चल रही है. सरकार रैयतों की जमीन छीनना चाहती है. नगड़ी में हजारों एकड़ गैर मजरुआ जमीन पर किसान खेती करते आ रहे हैं. रिम्स-2 कहीं और भी बना सकते हैं, लेकिन सरकार किसानों को उजाड़ने में लगी है. उन्होंने कहा कि सूर्या हांसदा का एनकाउंटर फर्जी है. इसकी सीबीआई जांच करायी जाये. इस मुद्दे पर हम सरकार से जवाब मांगेंगे. सदन केवल बजट पास कराने के लिए नहीं है. सरकार को जनता के सवालों का जवाब देना होगा.
शिबू सोरेन को भारत रत्न देने का प्रस्ताव लायेगी सरकार
झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर झामुमो विधायक दल की बैठक रविवार को पार्टी के मुख्य सचेतक मथुरा प्रसाद महतो के आवास पर मोरहाबादी में हुई. बैठक में तय किया गया कि सदन में विपक्ष जिन मुद्दों को उठायेगा, उसका झामुमो सटीक एवं ठोस जवाब देगा. बैठक में निर्णय लिया गया कि सरकार की ओर से सदन में दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भारत रत्न दिलाने को लेकर प्रस्ताव लाया जायेगा, जिसे केंद्र के पास भेजा जायेगा. बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि हम पूरी तैयारी के साथ सदन में जायेंगे. विपक्ष के हर सवाल का जवाब दिया जायेगा.
ये भी पढ़ें: लगातार बारिश से निखरा जलप्रपातों का सौंदर्य, लेकिन जाने से पहले हो जाएं सावधान, भूलकर भी नहीं करें ये गलती