थानाक्षेत्र के मठिया गांव में अपने घर के छत पर सोये अवस्था में सिर में गोली लगने से एक युवक के गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिलने से सनसनी फैल गई. घटना रविवार की अहले सुबह की बतायी जाती है. जब घर के छत पर सोये युवक को बारिश के दौरान परिजन उठाने गये. परिजनों ने देखा कि युवक के सिर के दाहिने हिस्से में गोली लगी है.