लाइव अपडेट
ये हैं बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट्स की पूरी लिस्ट
अशनूर कौर
जीशान कादरी
तान्या मित्तल
अवेज दरबार
नगमा मिराजकर
नेहल चुडासमा
बसीर अली
अभिषेक बजाज
गौरव खन्ना
नतालिया जानोसजेक
प्रणित मोरे
फरहाना भट्ट
नीलम गिरी
कुनिका सदानंद
मृदुल तिवारी
अमाल मलिक
Bigg Boss 19 Premiere Live: गौरव खन्ना की शो में एंट्री
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया (2025) के विजेता और मशहूर टेलीविजन अभिनेता गौरव खन्ना ने मंच पर धमाकेदार एंट्री की. सलमान खान ने उनके शो ‘अनुपमा’ के किरदार के लिए उन्हें ‘सबसे अच्छा बेटा, सबसे अच्छा दामाद’ कहा. उन्हें ‘हरी झंडी’ कहकर सम्मानित किया गया.
तान्या मित्तल ने बिग बॉस 19 में एंट्री ली
सोशल मीडिया सेंसेशन तान्या मित्तल ने बिग बॉस 19 में एंट्री कर ली है. वह रेड साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थी. उन्होंने सलमान खान से सच्चे प्यार को लेकर सवाल किया. होस्ट ने उनको क्राउन पहनाया.
अशनूर कौर बनी बिग बॉस 19 की पहली कंटेस्टेंट, गैंग्स ऑफ वासेपुर के इस स्टार की हुई एंट्री
बिग बॉस 19 की धमाकेदार शुरूआत हो चुकी है. सलमान खान ने स्वैग के साथ नए सीजन का आगाज किया. जहां अशनूर कौर बनी बिग बॉस 19 की पहली कंटेस्टेंट. गैंग्स ऑफ वासेपुर के राइटर जीशान कादरी भी पहुंच गए हैं.
Bigg Boss 19 Premiere 2025 Live: इस साल ये कंटेस्टेंट्स मचा सकते हैं धमाल
इस साल के संभावित प्रतियोगियों की सूची में गौरव खन्ना, अशनूर कौर, अमाल मलिक, अवेज़ दरबार, नगमा मिराजकर, डिनो जेम्स, तान्या मित्तल, कुनिका सदानंद, ज़ीशान क़ादरी और नतालिया स्टैंकोस्ज़ेक जैसे नाम शामिल हैं. शहबाज़ बदेशा और मृदुल तिवारी भी शो में शामिल होने की दौड़ में हैं, हालांकि अंतिम फैसला होस्ट सलमान खान करेंगे. इसके अलावा, रिपोर्ट्स बताती हैं कि माइक टायसन, द अंडरटेकर और शिखर धवन वाइल्ड कार्ड प्रतियोगियों के रूप में शो में शामिल होने के लिए निर्माताओं के साथ बातचीत कर रहे हैं.
Bigg Boss 19 Premiere 2025 Live: सलमान खान की फीस में हुई कटौती
सलमान खान बिग बॉस 19 को होस्ट करने के लिए 150 करोड़ ले रहे हैं, जो पिछले सीजन की तुलना में काफी कम है. ऐसा इसलिए है क्योंकि इस सीजन का शेड्यूल इस तरह से बनाया गया है. हालांकि ऑफशियल रूप से अभी तक कुछ भी नहीं कहा गया है.
Bigg Boss 19 Premiere 2025 Live: इस साल ये कंटेस्टेंट्स मचा सकते हैं धमाल
इस साल के संभावित प्रतियोगियों की सूची में गौरव खन्ना, अशनूर कौर, अमाल मलिक, अवेज़ दरबार, नगमा मिराजकर, डिनो जेम्स, तान्या मित्तल, कुनिका सदानंद, ज़ीशान क़ादरी और नतालिया स्टैंकोस्ज़ेक जैसे नाम शामिल हैं. शहबाज़ बदेशा और मृदुल तिवारी भी शो में शामिल होने की दौड़ में हैं, हालांकि अंतिम फैसला होस्ट सलमान खान करेंगे. इसके अलावा, रिपोर्ट्स बताती हैं कि माइक टायसन, द अंडरटेकर और शिखर धवन वाइल्ड कार्ड प्रतियोगियों के रूप में शो में शामिल होने के लिए निर्माताओं के साथ बातचीत कर रहे हैं.
Bigg Boss 19 Premiere 2025 Live: अर्जुन बिजलानी ने शो में भाग लेने पर तोड़ी चुप्पी
अर्जुन बिजलानी ने बिग बॉस 19 में भाग लेने पर बात की. उन्होंने कहा, पिछले वीडियो में मैंने जो भी कहा, मेरा मतलब था, लेकिन मैंने कहा था कि अटकलें मत लगाओ, इसलिए मैं स्पष्ट कर दूं कि न तो मैं बिग बॉस कर रहा हूं और न ही तलाक ले रहा हूं ????.. बस यहां उठने के लिए हूँ…::: !!!! Ps:: सोमवार को इस जगह पर नजर रखें!!!”
Bigg Boss 19 Premiere 2025 Live:सलमान खान के शो में हिस्सा लेंगी ख़ुशी दुबे?
खुशी दुबे कथित तौर पर बिग बॉस 19 के घर में प्रवेश करने वाली हैं. उन्होंने विक्रम भट्ट की फ़िल्म अनकही में एक बाल कलाकार के रूप में अपना करियर शुरू किया और बाद में नागिन और कैसा ये प्यार है जैसे टेलीविजन शो के साथ-साथ बॉम्बे टॉकीज़ और दिल धड़कने दो जैसी फ़िल्मों में भी नजर आईं.