Heavy Rain Rajasthan: देश के कई हिस्सों में भयंकर बारिश हो रही है. राजस्थान के कई इलाकों में भी बारिश का तांडव है. लगातार मूसलाधार बारिश से राजस्थान के कुछ हिस्सों में सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भारी बारिश से जलभराव के चलते सैकड़ों लोगों को सुरक्षित इलाकों में पहुंचाया गया है. राजस्थान के सवाई माधोपुर में भारी बारिश के कारण मिट्टी का बड़ा हिस्सा धंस गया. मिट्टी धंसने के बाद बारिश का पानी झरने की तरह वहां से नीचे गिरने लगा.
मौसम विभाग का अनुमान है कि राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है. इससे कई शहरों में निचले इलाकों में पानी भर गया तथा सड़क और रेल संपर्क बाधित हुआ है. जलभराव के कारण कई गांवों का संपर्क टूट गया. उन्होंने बताया कि कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर और टोंक में बाढ़ जैसे हालात है. सवाई माधोपुर में बारिश के कारण तबाही के हालात हैं. बड़े इलाके में मिट्टी धंस गई है. रविवार को आपदा राहत मंत्री किरोड़ी मीणा ने सवाई माधोपुर में उस जगह का निरीक्षण किया जहां भारी बारिश के बाद जमीन का एक बड़ा हिस्सा धंस गया था.
कई बड़े पेड़ भी हो गए धाराशायी
मिट्टी कटाव का एक वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया है. वीडियो में दिख रहा है कि बड़े-बड़े पेड़ भी पानी के बहाव और मिट्टी के कटाव से गिर जा रहे हैं. लगातार हो रही बारिश के कारण कई इलाकों में तबाही का यही मंजर दिख रहा है. राजस्थान के अनेक हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश का दौर जारी है और बीते चौबीस घंटे में दौसा में सबसे अधिक 29 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई. अधिकारियों के मुताबिक, लगातार मूसलाधार बारिश के कारण राज्य के बूंदी, सवाई माधोपुर और कोटा में अनेक इलाकों में जलभराव के हालात हैं और राहत व बचाव कार्य जारी है.
जारी रहेगा भारी बारिश का दौर
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा. जयपुर, भरतपुर, बीकानेर और अजमेर संभाग के कुछ हिस्सों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश की पूरी संभावना है. राजधानी जयपुर में रविवार को लगातार दूसरे दिन भी बारिश जारी रही जिससे कई इलाकों में जलभराव हो गया.