460 से ज्यादा महिलाओं के बनाए अश्लील वीडियो, 28 वर्षीय डॉक्टर की शर्मनाक करतूत, जानें कैसे हुआ खुलासा
Melbourne Surgeon Secretly Recorded: ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पूरे चिकित्सा जगत को हिला कर रख दिया है. यहां एक प्रशिक्षु सर्जन पर आरोप है कि उसने अस्पतालों के स्टाफ टॉयलेट और रेस्टरूम में गुप्त कैमरों से हजारों अंतरंग वीडियो रिकॉर्ड किए. अदालत में सुनवाई के बाद आरोपी को कड़ी शर्तों पर जमानत मिल गई है, लेकिन मामले ने अस्पताल सुरक्षा और निजता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
Melbourne Surgeon Secretly Recorded: कौन है आरोपी?
आरोपी का नाम रयान चो (28 वर्ष) है. वह मूल रूप से सिंगापुर से है और वर्ष 2017 में पढ़ाई के लिए ऑस्ट्रेलिया आया था. उसने मोनाश यूनिवर्सिटी से मेडिसिन की पढ़ाई की और हाल ही में प्रशिक्षु सर्जन के तौर पर काम कर रहा था. पुलिस का कहना है कि चो ने तीन बड़े अस्पतालों ऑस्टिन हॉस्पिटल, पीटर मैककैलम कैंसर सेंटर और रॉयल मेलबर्न हॉस्पिटल में स्टाफ के रेस्टरूम में छिपकर वीडियो बनाए.
पढ़ें: सोना ही सोना! दुनिया का सबसे बड़ा खजाना ‘गोल्ड’ किसके पास, जानें भारत इस लिस्ट में कहां है
Melbourne Surgeon Secretly Recorded in Hindi: कितने वीडियो और किस पर आरोप?
अदालती दस्तावेजों के मुताबिक, रयान चो पर लगभग 4,500 अंतरंग वीडियो रिकॉर्ड करने का आरोप है. इनमें से अधिकांश वीडियो महिला सहकर्मियों के हैं और पुलिस का अनुमान है कि कम से कम 460 महिलाएं इसमें प्रभावित हुई हैं. प्रारंभिक जांच में उसे केवल छह मामलों में आरोपी बनाया गया था, लेकिन बाद में 127 अतिरिक्त आरोप लगाए गए, जिनमें बिना अनुमति अंतरंग छवियां रिकॉर्ड करना, स्टॉकिंग और छिपे कैमरों का इस्तेमाल शामिल है.
कैसे हुआ खुलासा?
इस पूरे मामले का खुलासा जुलाई 2025 में तब हुआ जब ऑस्टिन हॉस्पिटल के एक रेस्टरूम में जाल (mesh) बैग के भीतर रखा फोन रिकॉर्डिंग करते हुए मिला. जांच में पता चला कि यह फोन आरोपी रयान चो का है और इसी के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. इसके बाद जब जांच और गहरी हुई तो वीडियो की संख्या और आरोप तेजी से बढ़ते चले गए.
जमानत पर रिहाई, क्या हैं शर्तें?
हाल ही में विक्टोरिया राज्य की सुप्रीम कोर्ट ने आरोपी को कड़ी शर्तों के साथ जमानत दी है. अदालत ने आदेश दिया है कि-
आरोपी अपने माता-पिता के साथ रहेगा, जो सिंगापुर से मेलबर्न आ चुके हैं. उसे 50,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (करीब 32 लाख रुपये) की जमानत राशि देनी होगी. अपना पासपोर्ट जमा करना होगा. किसी भी अस्पताल परिसर में बिना अनुमति प्रवेश नहीं कर सकेगा. जज जेम्स इलियट ने माना कि आरोपी के फरार होने की आशंका है, लेकिन सख्त शर्तों से इस खतरे को नियंत्रित किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: भारत में नहीं दुनिया की सबसे ऊंची गणेश प्रतिमा, यहां है विराजमान; चार हाथों वाली मूर्ति की ऊंचाई जानकर रह जाएंगे दंग
प्रॉसिक्यूशन और बचाव पक्ष की दलीलें
अभियोजन पक्ष ने कोर्ट में कहा कि चो का ऑस्ट्रेलिया से सीमित संबंध है और नौकरी से निलंबित होने के बाद उसके पास भागने की पूरी संभावना है. वहीं बचाव पक्ष के वकील जूलियन मैकमैशन ने तर्क दिया कि इतने बड़े पैमाने पर गवाहों की मौजूदगी में आरोपी द्वारा किसी पर प्रभाव डालना लगभग असंभव है. उन्होंने यह भी कहा कि चो मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहा है.
कानूनी विशेषज्ञों का कहना है कि यदि चो को 12 महीने या उससे अधिक की सजा हुई तो उसका स्थायी निवास रद्द हो सकता है और उसे निर्वासित भी किया जा सकता है. इस मामले की अगली सुनवाई नवंबर 2025 में होने वाली है. इस बीच, पीड़ित कर्मचारियों और नर्सिंग स्टाफ ने अस्पताल प्रबंधन से सुरक्षा बढ़ाने और जिम्मेदारी तय करने की मांग की है. रिपोर्टों के अनुसार, अस्पतालों पर प्रभावित कर्मचारियों द्वारा मुआवजे के लिए मुकदमा चलाने की संभावना भी बन रही है.