EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

वोट चुराकर सरकार बनाने में कामयाब… कथित ‘वोट चोरी’ को लेकर राज ठाकरे का बड़ा बयान


Vote Chori: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने शनिवार को फिर से मतदाता सूची में गड़बड़ी और ‘वोट चोरी’ का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि वह 2016 से इस विषय पर बोल रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई.

कार्यकर्ताओं से की वोटर लिस्ट जांचने की अपील

दरअसल, राज ठाकरे ने महाराष्ट्र में होने वाले नगर निकाय चुनावों से पहले स्थानीय पदाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे मतदाता सूचियों की बारीकी से जांच करें.

मामले को दबाना पसंद कर रहा चुनाव आयोग

उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा उठाए गए आरोपों का हवाला देते हुए कहा कि जब विपक्ष ही नहीं, बल्कि सत्ता पक्ष के नेता भी मतदाता सूची में धांधली की बात कर रहे हैं, तो निर्वाचन आयोग को स्वतः संज्ञान लेकर जांच करनी चाहिए थी. लेकिन आयोग मामले को दबाना पसंद कर रहा है.

वोट चुराकर सरकार बनाने में कामयाब

राज ठाकरे ने निर्वाचन आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें डर है कि अगर जांच की गई, तो पिछले 10 सालों से चल रही ‘वोट चोरी’ का सच सामने आ जाएगा. उनके अनुसार, वे इतने सालों तक वोट चुराकर सरकार बनाने में कामयाब रहे हैं. हालांकि, उन्होंने किसी दल का सीधा नाम नहीं लिया.

2017 में चुनाव बहिष्कार करने का सुझाव

मनसे प्रमुख ने कहा कि 2016 से लगातार इस मुद्दे को उठा रहे हैं और शरद पवार, सोनिया गांधी, ममता बनर्जी जैसे विपक्षी नेताओं से भी इस पर बातचीत की है. ठाकरे ने याद दिलाया कि 2017 में उन्होंने चुनावों का बहिष्कार करने तक का सुझाव दिया था.