Four Lane in Bihar: पिछले दो सालों से जमीन के पेच में फंसे भागलपुर-भलजोर (हंसडीहा) फोरलेन बनने वाली सड़क का टेंडर रद्द कर दिया गया है. अब संशोधित डीपीआर के आधार पर इस सड़क की निविदा जारी की जाएगी. जमीन की समस्या को लेकर लंबित इस परियोजना की डीपीआर में कुछ संशोधन भी किया जाएगा.
फिर से जारी होगा टेंडर
नई डीपीआर को मंजूरी मिलने और जमीन की समस्या समाधान के बाद टेंडर जारी किया जाएगा. जानकारी के अनुसार यह सड़क फोरलेन ही बननी है पर कुछ जगहों में इसकी चौड़ाई कम होगी. जहां सड़क 60 से 65 मीटर चौड़ी बननी थी वहां 55 से 60 मीटर होगी. सर्विस लेन की चौड़ाई समेत अन्य कार्यों में भी कटौती की गई है.
सड़क की चौड़ाई होगी कम
सात मीटर की जगह अब इसका सर्विस रोड 5.5 मीटर चौड़ा ही बनेगा. जब सड़क की चौड़ाई कम होगी तो इसके निर्माण पर लागत भी कम आएगी. कम से कम जमीन अधिग्रहण होने पर मुआवजा राशि का भी भुगतान कम करना पड़ेगा.
25-30 करोड़ की कम आएगी लागत
अनुमान लगाया जा रहा है कि इस पर 25-30 करोड़ रुपये की कम लागत आएगी. कम जमीन अधिग्रहण करना पड़े इसके लिए सात मीटर की जगह सर्विस रोड 5.5 मीटर चौड़ा ही बनेगा. इसके अलावा जलजमाव की समस्या समाधान के लिए ड्रेनेज की चौड़ाई कम कर दी गई है. इससे घर टूटने के साथ ही जमीन अधिग्रहण की राशि भी 105 करोड़ की जगह 80-85 करोड़ ही खर्च करना होगा.
कम होगी सर्विस लेन की चौड़ाई
जानकारी के अनुसार पहले चरण में अलीगंज बाईपास थाना से ढाकामोड़ तक बनने वाली फोरलेन सड़क के सर्विस लेन की चौड़ाई कम कर दी गई है. लोगों का घर नहीं टूटे और जमीन अधिग्रहण की समस्या न हो इसके लिए हाट पुरैनी, सांझा रजौन, पुनसिया के पास सर्विस रोड की चौड़ाई 5.5 मीटर होगी.
यहां होना था जमीन अधिग्रहण
संझा में सरकारी गैरमजरूआ सर्व साधारण रास्ता, बांध आगियाचक में भैरव स्थान, टेकानी में खंता, धौनी में नदी कतरिया, नाली, पोखर, बांध, सड़क, कटियामा में नाली, दुकान, रास्ता, बखडाबेला में बांध, रास्ता, नाला, रजौन में कच्चा व पक्का मकान, झोपड़ी, केवाड़ी में स्कूल के पास वाली जगह सहित 10.02 एकड़ जमीन अधिग्रहण होना था.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
60-70 करोड़ राशि कम होने का अनुमान
अब कम जमीन का अधिग्रहण होगा. साल 2022 की डीपीआर के अनुसार भागलपुर से ढाकामोड़ तक पहले चरण में बनने वाली फोरलेन सड़क के निर्माण में कुल 971 करोड़ खर्च होंगे. वहीं इसके निर्माण राशि में भी 60-70 करोड़ रुपये कम होने का अनुमान है.
इसे भी पढ़ें: अब हाइटेक होगा बिहार का गुप्ता धाम, 12.5 करोड़ में श्रद्धालुओं को मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं