Last Minute Alta design: हरियाली तीज का पर्व हिंदू धर्म में सुहागिन महिलाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है. इसे श्रावण तीज, सिंधारा तीज या छोटी तीज के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र, अखंड सौभाग्य और सुखमय दांपत्य जीवन की कामना करते हुए व्रत रखती हैं. वहीं, अविवाहित लड़कियां यह व्रत मनचाहा जीवनसाथी पाने और विवाह में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए करती हैं. अगर आप भी इस पावन व्रत में शामिल हो रही हैं और समय की कमी के कारण मेहंदी नहीं लगा पाई हैं, तो निराश होने की जरूरत नहीं है. हम आपके लिए लाए हैं खूबसूरत और आसान आलता डिजाइन्स, जिन्हें आप हाथों और पैरों पर लगा कर बिना मेहंदी के भी बेहद खूबसूरत दिख सकती हैं.
आलता डिजाइन्स के प्रकार:
बंगाली स्टाइल आलता डिजाइन Last Minute Alta design
पैरों की सजावट के लिए पारंपरिक बंगाली अंदाज़ में आलता डिजाइन्स बहुत लोकप्रिय हैं. इन्हें आप हरियाली तीज के अलावा किसी भी त्योहार या पूजा-पाठ में भी लगा सकती हैं.
डिजाइनर आलता डिजाइन्स Last Minute Alta design
अगर आप कुछ हटकर और आकर्षक लुक चाहती हैं, तो डिजाइनर आलता पैटर्न्स आपके लिए एकदम परफेक्ट हैं.

फुल फीट आलता डिजाइन विथ पायल Last Minute Alta design
गोरे पैरों पर फुल फीट आलता डिजाइन बेहद मनमोहक लगते हैं. अगर आप ट्रेडिशनल लुक में चार चांद लगाना चाहती हैं, तो यह स्टाइल जरूर अपनाएं.

मिनिमल आलता डिजाइन Last Minute Alta design
जो महिलाएं साधारण लेकिन आकर्षक लुक पसंद करती हैं, उनके लिए हल्की और सिंपल मिनिमल आलता डिजाइन्स एक बेहतरीन विकल्प हैं.

फ्रंट हैंड मेहंदी स्टाइल आलता डिजाइन Last Minute Alta design
हाथों की अगली तरफ गोल डिजाइन बनाएं और उसे हल्के कुमकुम से सजाएं. यह नई दुल्हन जैसा लुक देगा.

बैक हैंड आलता डिजाइन Last Minute Alta design
अगर समय की कमी के चलते आप मेहंदी नहीं लगा पा रही हैं, तो आलता से हाथों के पिछले हिस्से को सजाकर भी आप तीज के उत्सव में पारंपरिक सौंदर्य पा सकती हैं.

यह भी पढ़ें: Hartalika Teej Malpua Recipe:सिर्फ 15 मिनट में बनाएं एकदम परफेक्ट मालपुआ, देखें आसान रेसिपी
यह भी पढ़ें: Hartalika Teej Mehndi Design:मेहंदी में छिपाएं पिया के नाम का पहला अक्षर,देखें लेटेस्ट डिजाइन
यह भी पढ़ें: Hartalika Teej Food:तीज पर बनाएं 7 स्वादिष्ट मिठाइयां, स्वाद और परंपरा का परफेक्ट कॉम्बीनेशन