Bhojpuri Song: सुहागिनों के बीच छाया अनु दुबे का ‘मोरा मांग के सेनुरवा’ गाना, तीज से पहले यूट्यूब पर मचा रहा धमाल
Bhojpuri Song: हरतालिका तीज का पर्व इस बार 26 अगस्त मंगलवार को मनाया जाएगा. यह खास व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है, जिसमें वह अपने पति की लंबी उम्र की प्रार्थना करती हैं. इसी बीच महिलाएं तीज के गाने सुनना भी पसंद करती है और भोजपुरी इंडस्ट्री में हर त्योहार के लिए कुछ खास जरूर होता है. इस त्योहार के मौके पर अनु दुबे का ‘मोरा मांग के सेनुरवा’ गाना खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इस गाने में सुहागिन महिलाओं का भाव, शिव-पार्वती की महिमा और व्रत की महत्ता को खूबसूरती से दिखाया गया है, जो यूट्यूब पर खूब वायरल हो रहा है.
गाने की खासियत
Anu Dubey Entertainment यूट्यूब चैनल पर 27 अगस्त 2022 को रिलीज हुए इस गाने में अनु दुबे अपनी सहेलियों के साथ तीज की पूजा करती नजर आती हैं. वे शिव-पार्वती की प्रतिमा के सामने बैठकर अपने पति की लंबी उम्र और परिवार की सुख-समृद्धि की प्रार्थना करती हैं. इस गाने का संगीत आर्या शर्मा और लिरिक्स आर. आर. पंकज ने दिया है. गाने के वीडियो को राहुल झा ने डायरेक्ट किया है. रिलीज के बाद से ही इसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. अब तक इस गीत को करीब ढाई मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.
तीज का महत्व
हरतालिका तीज केवल एक त्योहार नहीं, बल्कि पति-पत्नी के रिश्ते की गहराई और श्रद्धा का प्रतीक माना जाता है. महिलाएं इस दिन सोलह शृंगार करती हैं, पूजा की थाली सजाती हैं और पूरे मन से माता पार्वती और भगवान शिव की आराधना करती हैं. हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज मनाई जाएगी, जिसे अनु दुबे का गाना इस व्रत को और भी खास बना रहा है. श्रद्धा और भक्ति से भरे इस गीत ने न सिर्फ त्योहार की खूबसूरती बढ़ाई है, बल्कि तीज की परंपरा को और जीवंत कर दिया है.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Action Movies: पवन सिंह से लेकर निरहुआ तक, इन फिल्मों में दिखा पावरफुल पंच और ताबड़तोड़ एक्शन, देखें लिस्ट
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: आम्रपाली दुबे के तीज स्पेशल गाने ने फैंस को किया इमोशनल, ‘सईया मोर चनवा सूरज’ में पति के लिए प्रेगनेंसी में भी रखा व्रत
The post Bhojpuri Song: सुहागिनों के बीच छाया अनु दुबे का ‘मोरा मांग के सेनुरवा’ गाना, तीज से पहले यूट्यूब पर मचा रहा धमाल appeared first on Prabhat Khabar.